'बेन स्‍टोक्‍स के कारण इंग्‍लैंड की बर्बादी शुरू', BCCI प्रेसीडेंट का इंग्लिश कप्‍तान पर बड़ा बयान, रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

Roger Binny, IND vs ENG: बीसीसीआई प्रेसीडेंट का मानना है कि इंग्‍लैंड की बर्बादी का कारण कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स हैं. उन्‍होंने अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया

Profile

किरण सिंह

बेन स्‍टोक्‍स की इंग्‍लैंड टीम भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हार गई है

बेन स्‍टोक्‍स की इंग्‍लैंड टीम भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज हार गई है

Highlights:

IND vs ENG: इंग्‍लैंड ने एक मैच पहले ही भारत के हाथों सीरीज गंवा दी

Roger Binny: रोजर बिन्‍नी ने बेन स्‍टोक्‍स को बताया इंग्‍लैंड की हार का जिम्‍मेदार

Roger Binny, IND vs ENG:  इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे को शायद ही कभी याद रखना चाहे. वो जिस तेवर के साथ अपनी टीम के साथ भारत आए थे. वो तेवर रोहित शर्मा (Rohit sharma) की टीम इंडिया के आगे ठंडे पड़ गए. इंग्‍लैंड ने जिस अंदाज में अपने अभियान का आगाज किया था, उससे सीरीज रोमांचक होती नजर आ रही थी, मगर हैदराबाद टेस्‍ट गंवाने के बाद भारत ने विशाखापतनम में वापसी करके इंग्‍लैंड को झटका दिया और फिर राजकोट और रांची टेस्‍ट जीतकर एक मैच पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली. 

 

अब इंग्‍लैंड की टीम पांचवें और आखिरी टेस्‍ट के लिए धर्मशाला के मैदान पर उतरी है, मगर धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स ने पूरी इंग्लिश पारी को 218 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंग्‍लैंड के प्रदर्शन पर बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्‍नी का बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि स्‍टोक्‍स के कारण इंग्‍लैंड की बर्बादी शुरू हो गई है. 

 

रोहित शर्मा का संयम भारी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बिन्नी का मानना है कि इस सीरीज में स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का संयम और रणनीतिक कौशल भारी पड़ा. धर्मशाला मैच देखने आये बिन्नी ने PTI वीडियो से कहा-

 

अब तक स्टोक्स की कप्तानी काफी आक्रामक रही है और मुझे लगता है कि कुछ मैचों में यह उनके पतन का कारण भी रही.

 

 

बड़ा स्‍कोर बनाने की नहीं की कोशिश

1979 और 1987 के बीच में भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे खेल चुके बिन्नी का कहना है कि भारतीय स्पिनरों के सामने मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने अति आक्रामक रवैया अपनाया और क्रीज पर जमकर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश ही नहीं की. उन्‍होंने भारतीय कप्‍तानी की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि  रोहित को पता था कि उन्‍हें क्या करना है और उन्‍होंने अपने गेंदबाजों से वो कराया.

 

इंग्लिश टीम ने नहीं बदली रणनीति

सीरीज के पहले मुकाबले में ही भारत को हार का स्‍वाद चखाने वाली इंग्लिश टीम उसके बाद लगातार तीन मैच हार गई. जिस पर बिन्‍नी का कहना है कि उन्‍हें नहीं लगता कि टीम ने अपनी आक्रामक रणनीति बदली. वो हैदराबाद टेस्‍ट की तरह ही खेलते रहे. जबकि भारतीय कप्‍तान ने ज्‍यादा संयत बरता, क्‍योंकि पहला टेस्ट जीत के करीब पहुंचकर गंवाया था. जिसके बाद संयम के साथ खेलकर उन्‍होंने अगले टेस्‍ट जीते.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: मुंबई इंडियंस से लेकर दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2024 में ये 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर बवाल मचाने के लिए तैयार

हार्दिक पंड्या की टीम टूर्नामेंट से बाहर, IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्‍तान को लगा झटका

IND vs ENG: 'इसको तो कुछ भी डाल', रोहित शर्मा ने अश्विन के साथ मिलकर इस अंग्रेज बल्लेबाज को बीच मैच में किया ट्रोल, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share