आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में बस कुछ दिन का ही समय बाकी है. ऐसे में हर आईपीएल टीम अपनी अपनी जर्सी लॉन्च कर रही है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. टीम ने एक बार फिर ऑरेंज रंग ही चुना है. फ्रेंचाइजी ने ब्लैक और नारंगी रंग का डिजाइन दिया है. जर्सी का रंग काफी ज्यादा चटक है जो फैंस को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा जर्सी की पैंट काले रंग की है.
SA20 से है कनेक्शन
इस जर्सी का नाम फीयरी हीट है. हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने इसका ऐलान सोशल मीडिया हैंडल पर किया. इस दौरान टीम के तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार को इस जर्सी में देखा गया. बता दें कि फैंस को ये जर्सी खूब पसंद आ रही है. जर्सी थोड़ी बहुत सनराइजर्स ईस्टर्न केप से भी मेल खा रही है. SA20 लीग में ये टीम खेलती है जिसके कप्तान एडन मार्करम हैं. मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने साल 2023 और 2024 का खिताब अपने नाम किया है.
पैट कमिंस हैं नए कप्तान
बता दें कि हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान किया था. इस दौरान साउथ अफ्रीका के स्टार एडन मार्करम से कप्तानी छीन ली गई है. कमिंस को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो इस लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
2016 की चैंपियन हैदराबाद ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को कप्तान बनाया है. 2013 में कुछ मैचों में कैमरन व्हाइट कप्तान बने थे. जबकि 2016 में फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया था. वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने अपना पहला खिताब भी जीता था, मगर इसके बाद टीम का प्रदर्शन साल दर साल गिरता गया. पिछले सीजन तो हैदराबाद सबसे आखिरी 10वें स्थान पर रही थी. कमिंस से पहले ऑस्ट्रेलिया के कैमरन व्हाइट और डेविड वॉर्नर भी इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वॉर्नर ने तो हैदराबाद को पहला खिताब भी दिलाया. ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स के हाथों में सबसे ज्यादा बार इस फ्रेंचाइजी की कमान रही.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 से पहले हार्दिक पंड्या की बड़े भाई क्रुणाल ने बंद की बोलती, बैटिंग में किया बुरा हाल