बड़ी खबर : इंग्‍लैंड ने दूसरे टेस्‍ट की Playing XI का किया ऐलान, भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बावजूद कर डाले ये दो अहम बदलाव

England playing XI vs India: इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए है. विशाखापट्टनम टेस्‍ट में शोएब बशीर डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं. 

Profile

किरण सिंह

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव

Highlights:

India vs England: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला जाएगा दूसरा टेस्‍ट

Visakhapatnam Test: इंग्‍लैंड ने प्‍लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

England playing XI vs India, 2nd Test: इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में मिली ऐतिहासिक जीत के बावजूद विशाखापट्टनम टेस्‍ट (Visakhapatnam Test) के लिए अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए है. इंग्‍लैंड ने हैदराबाद टेस्‍ट में पिछड़ने के बावजूद 28 दर्ज से जीत की थी. इसके बावजूद इंग्‍लैंड ने दूसरे टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं. विशाखापट्टनम टेस्‍ट के लिए जेम्‍स एंडसरन (James Anderson) की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है. वहीं 20 साल के स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को डेब्‍यू का मौका मिला है. 

 

बशीर चोट की  वजह से दूसरे टेस्‍ट से बाहर हुए जैक लीच (jack leach) की जगह लेंगे. हैदराबाद टेस्‍ट के दौरान लीच के पैर में हीमाटोमा विकसित हो गया था, जिस वजह से वो दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन को मार्क वुड की जगह‍ शामिल किया गया है. हैदराबाद टेस्‍ट में वुड खाली हाथ रहे थे. 

 

बशीर और एंडरसन से सतर्क रहने की जरूरत

भारत को इंग्‍लैंड के दोनों ही बदलाव से काफी सतर्क रहने की जरूरत है. एक गेंदबाज को भारतीय बल्‍लेबाज अभी जानते नहीं हैं, तो वहीं एंडरसन के पास काफी अनुभवी है. ऐसे में दोनों खतरनाक साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे हैं.

 

 

 

इंग्‍लैंड की पिछले टेस्‍ट वाली रणनीति 

बशीर के चयन का मतलब है कि इंग्लिश टीम तीन स्पिनर्स टॉम हर्टली, रेहान अहमद और एक पार्ट टाइमर जो रूट , एक तेज गेंदबाज एंडरसन की रणनीति के साथ ही मैदान पर उतरेगी.  इंग्‍लैंड के इस बॉलिंग कॉम्बिनेशन ने हैदराबाद में कमाल किया था.  हर्टली ने पहले टेस्‍ट में कुल 9 विकेट, जो रूट ने पांच विकेट लिए थे.

 

इंग्‍लैंड की  प्‍लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्‍टो, बेन स्‍टोक्‍स, बेन फॉक्‍स, रेहान अहमद, टॉम हर्टली, शोएब बशीर और जेम्‍स एंडरसन

 

ये भी पढ़ें :-

IND vs ENG: जैक लीच के दूसरे टेस्‍ट से बाहर होने पर बेन स्‍टोक्‍स का अजीब बयान, बोले- ये हमारे लिए बड़े शर्म की बात

Rinku Singh, IND VS ENG: रिंकू सिंह 9 गेंदों में दो बार जीरो पर आउट, इंग्‍लैंड के खिलाफ धुरंधर का फ्लॉप शो

Prithvi shaw comeback: पृथ्‍वी शॉ का लंबा इंतजार खत्म, भारतीय ओपनर की टीम में हुई वापसी, दो फरवरी को खेलना तय!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share