Jack Leach, India vs England, 2nd test: जैक लीच (Jack Leach) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनके विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अजीब बयान दिया है. दरअसल हैदराबाद टेस्ट के दौरान लीच के पैर में हीमाटोमा विकसित हो गया था. जिस वजह से वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. स्टोक्स ने उनके बाहर होने की जानकारी देते हुए निराशा भी व्यक्त की और कहा कि दुर्भाग्य से उनके पैर में हीमाटोमा हो गया है.
स्टोक्स ने कहा कि लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद ये उनके और लीच दोनों के लिए बड़े शर्म की बात है. लीच ने हैदराबाद में करीब 7 महीने बाद टेस्ट में वापसी की थी और एक मैच के बाद ही वो बाहर हो गए. उन्होंने लीच की चोट पर आगे कहा कि वो आकलन कर रहे हैं. मेडिकल टीम नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि हीमाटोमा ऐसी चीज नहीं है, जो ज्यादा गंभीर है और उन्हें लंबे समय तक सीरीज से बाहर रहना पड़ेगा.
शोएब बशीर को दूसरे टेस्ट में मिल सकता है मौका
जैक लीच के बाहर होने के बाद इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर को दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वो वीजा संबंधी मामले के कारण ओपनिंग मैच में डेब्यू नहीं कर पाए थे. वीजा नहीं मिलने के कारण वो टीम के साथ भारत नहीं आ पाए थे और उन्हें अबू धाबी से इंग्लैंड लौटना पड़ा था, जिसके बाद उनका वीजा का मामला सुलझा और फिर भारत पहुंचे.
टीम इंडिया सीरीज से पीछे
स्टोक्स ने बशीर की गेंदबाजी की जमकर तारीफ भी की. भारत पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है. हैदराबाद टेस्ट भारत ने 28 रन से गंवा दिया था. विशाखापट्टनम में भारत की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की होगी.
ये भी पढ़ें :-