IND vs ENG: जो रूट के 'पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन' का रहस्‍य, रांची टेस्‍ट में शतक जड़ने के बाद स्‍टोक्‍स की तरफ किया था इशारा

Joe root, Pinky finger celebration: जो रूट ने रांची टेस्‍ट में शतक लगाने के बाद पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन मनाया. जिसके बाद से रूट का ये सेलिब्रेशन काफी चर्चा में हैं.  

Profile

किरण सिंह

जो रूट शतक का पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन मनाते हुए

जो रूट शतक का पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन मनाते हुए

Highlights:

Joe root: जो रूट ने रांची टेस्‍ट में जोरदार शतक लगाया

Pinky finger celebration: रूट ने शतक के बाद पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन किया

Joe root, India vs England:  इंग्लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट (Joe root) ने रांची टेस्‍ट में अपनी फॉर्म दिखाई और शानदार शतक ठोका. भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ये उनका पहला शतक है. सीरीज में पहला शतक लगाने के बाद रूट ने पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन किया. उन्‍होंने बेन स्‍टोक्‍स की तरफ इशारा किया. जिसके बाद रूट का पिंक फिंगर सेलिब्रेशन काफी चर्चा में है. उनके जश्‍न के बाद से ही फैंस उनके सेलिब्रेशन का मतलब खोज रहे हैं. 


पिंक फिंगर सेलिब्रेशन 2022 में एजबेस्‍टन टेस्‍ट के दौरान भी काफी चर्चा में आया था. ये सेलिब्रेशन कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) और पूर्व कप्‍तान रूट के बीच जबरदस्‍त बॉन्डिंग को भी दिखाता है. दरअसल रूट का पिंक फिंगर सेलिब्रेशन अमेरिकन सिंगर एल्विस प्रेस्‍ली से प्रेरित हैं. रूट ने 2022 में एजबेस्‍टन टेस्‍ट में शतक लगाने के बाद इस सेलिब्रेशन के रहस्‍य से पर्दा उठाया था. उनका कहना था कि उन्‍हें नहीं लगता कि वो कभी भी रॉकस्‍टार की तरह महसूस कर पाएंगे, मगर 10 सेकंड उन्‍होंने वैसा महसूस किया. 

 

स्‍टोक्‍स ने भी देखी थी फिल्‍म

रूट ने बताया कि बेन स्‍टोक्‍स ने पिछले दिनों एल्विस प्रेस्ली की फिल्म देखी और वो पूरे सप्ताह ऐसा करते रहे थे, इसलिए ये उनके लिए एक ट्रिब्‍यूट है. बेन स्‍टोक्‍स रांची टेस्‍ट की पहली पारी में 122 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्‍होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. उन्‍होंने बेन फॉक्‍स के साथ मिलकर 113 रन और ओली रॉबिनसन के साथ 102 रन की पार्टनरशिप करके इंग्‍लैंड को पहली पारी में 353 रन तक पहुंचा था. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट और आकाशदीप ने तीन विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढे़ं;

सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने दोहरा शतक ठोक मचाया तहलका, 18 की उम्र में किया डबल धमाल, रहाणे की टीम के लिए बने सुपरहीरो

Yashasvi Jaiswal ने रांची टेस्ट में लिखा नया रिकॉर्ड, भारत के 92 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कमाल

IND vs ENG: क्रिस गेल ने किया भारतीय बल्लेबाज का किया समर्थन, अंग्रेज बल्लेबाज को लगाई झाड़, कहा- मेरे क्रिकेट में कदम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share