इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में अपने 700 विकेट पूरे किए. उन्होंने कुलदीप यादव को आउट कर यह कीर्तिमान बनाया. इंग्लिश दिग्गज ने अब कहा कि भारतीय स्पिनर को पहले ही लग गया था कि वह उनका 700वां शिकार बनने वाला है. उसने खुद यह बात कही थी. एंडरसन ने बीबीसी के एक पॉडकास्ट में इस बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने धर्मशाला में ही शुभमन गिल से मौखिक जंग को लेकर भी चुप्पी तोड़ी और बताया कि दोनों में क्या बात हुई थी.
ADVERTISEMENT
एंडरसन पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लिए हैं. वे अभी तक 187 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने 700वें टेस्ट विकेट के बारे में बीबीसी टेलेंडर्स पॉडकास्ट में कहा,
कुलदीप का एक शॉट एक रन के लिए थर्ड मैन की तरफ गया. जब वह नॉन स्ट्राइक पर आया और मैं बॉलिंग के लिए जा रहा था तब उसने कहा कि मैं तुम्हारा 700वां विकेट होने वाला हूं. वह यह नहीं कह रहा था कि वह आउट होने की कोशिश कर रहा था, वह बस यह कह रहा था कि उसे ऐसा महसूस हो रहा है. हम दोनों इस पर हंस दिए.
एंडरसन ने 700वें विकेट का जश्न क्यों नहीं मनाया
एंडरसन ने हालांकि कहा कि उनका 700वां विकेट तब खुशियों भरा होता जब उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतती. इसमें बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी. एंडरसन ने कहा,
मैं जश्न नहीं मनाया क्योंकि वैसा कुछ था नहीं. निश्चित रूप से खूबसूरत मैदान में वह उपलब्धि हासिल करना शानदार पल था. अगर हम जीतते तो मैं थोड़ा ज्यादा उत्साहित महसूस करता. मैं क्रिकेट उपलब्धियों के लिए नहीं खेलता. मैं अपनी टीम को जिताने के लिए खेलता हूं.
शुभमन गिल से एंडरसन की क्या बात हुई
एंडरसन और गिल के बीच धर्मशाला के दौरान बहस हो गई थी. भारतीय बल्लेबाज जब बैटिंग कर रहा था तब दोनों में टकराव हुआ था. इस बारे में एंडरसन ने बताया कि दोनों में क्या बातचीत हुई. उन्होंने कहा,
मैंने उससे कुछ कहा जैसे- क्या तुमने भारत से बाहर रन बनाए हैं? और उसने कहा कि अब तुम रिटायर हो जाओ. इसके दो गेंद बाद मैंने उसे आउट कर दिया.
ये भी पढे़ं
IPL 2024: 6 टीमों के 8 खिलाड़ियों पर उठापटक, कहीं खिलाड़ी चोटिल तो कहीं वर्कलोड की दिक्कत