IND vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज ने भारत को दी स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने की चुनौती, कहा- जाओ, नहीं करेंगे शिकायत

इंग्लैंड के उपकप्तान ऑली पोप का कहना है कि पिचेज तैयार करना मेजबान देश का काम होता है और वे अपने खिलाड़ियों के हिसाब से इन्हें बना सकते हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

ऑली पोप पर भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम की काफी उम्मीदें रहेंगी.

ऑली पोप पर भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम की काफी उम्मीदें रहेंगी.

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा.

भारत में पिछले कुछ सालों से पहले दिन से ही गेंद टर्न करती है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान ऑली पोप का कहना है कि अगर भारत में पहली गेंद से ही स्पिन देखने को मिलता है तो उनकी टीम शिकायत नहीं करेगी. उनका मानना है कि पिचेज तैयार करना मेजबान देश का काम होता है और वे अपने खिलाड़ियों के हिसाब से इन्हें बना सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज होनी है, इसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी. भारत में पिछले कुछ सालों में पहले दिन से ही स्पिन को मदद मिलती है. इसको लेकर विदेशी टीमों की तरफ से काफी हल्ला किया जाता है. भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी ऐसा होने की पूरी संभावना है.

 

पोप ने कहा कि पिचों के स्वभाव को लेकर सीरीज के दौरान काफी चर्चा होगी. उन्होंने ब्रिटिश अखबार 'The Guardian' से कहा, 'बाहर से काफी आवाजें आएंगी. और पिचों को लेकर काफी बातें हो सकती हैं. लेकिन आपको याद करना होगा कि दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलेंगी इसलिए हम जितना हो सकते हैं उतना तैयार रहेंगे. इंग्लैंड में हम गर्मियों के लिहाज से पिच पर ज्यादा घास छोड़ते है इसलिए कोई आश्चर्य नहीं है कि भारत भी अपने स्पिनर्स की मदद के लिए ऐसा करे.'

 

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज की पिचेज ने भी खींचा ध्यान

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान भी पिच ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों टीमों के बीच केप टाउन टेस्ट डेढ़ दिन के अंदर खत्म हो गया था. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना था कि उन्हें न्यूलैंड्स की पिच को लेकर कोई शिकायत नहीं है जब तक कि दूसरी टीमें भारत आकर मुंह बंद रखती हैं.

 

पोप ने इस पर कहा, 'मुझे वास्तव में लगता है कि छोटे स्कोर वाले टेस्ट मैच देखने में शानदार होते हैं. मैंने भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज देखी थी और यह गजब थी. बल्लेबाजों ने मुश्किल रन बनाए और गेंद काफी उछल रही थी. भारत में भी स्कोर ऐसा ही हो सकता है लेकिन अगर पिच पर पहली गेंद से स्पिन मिलता है तो हम शिकायत नहीं करेंगे. हमें लड़ने के तरीके ढूंढ़ने होंगे.'

 

पिछले भारत दौरे पर फेल रहे थे पोप

 

2018 में डेब्यू करने वाले पोप ने अभी तक 38 टेस्ट में 2136 रन बनाए हैं. वे पिछले दौरे पर भी भारत आए थे तब इंग्लैंड को 1-3 से हार मिली थी. पोप भी बल्ले से असफल रहे थे. आठ पारियों में 34 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. उन्होंने कहा कि तब उनकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी नए थे. वे भी पहली बार ही भारत दौरे पर आए थे. पहली गेंद से स्पिन देखकर चौंक गए थे. 

 

ये भी पढ़ें

8 गेंद में दो वाइड, एक नो बॉल और 4 छक्कों से लुटाए 33 रन, न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने घटिया बॉलिंग से टीम को डुबोया

30 चौके-10 छक्के से ज़िम्बाब्वे के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, तिहरा शतक जड़ने वाला बना अपने देश का पहला खिलाड़ी
IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने भारतीय टीम में चुने जाते ही किया धमाका, चौके-छक्कों की आतिशबाजी से मनाया जश्न, अंग्रेजों पर आई शामत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share