Ishan Kishan and Shreyas Iyer : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया तो श्रेयस अय्यर व इशान किशन को बाहर करते ही चारों तरफ हल्ला मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन दोनों खिलाड़ियों पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से दूरी बनाने का मामला सामने आया. जिसके चलते बीसीसीआई ने अपने करार से दोनों को बाहर किया. अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?
धर्मशाला के मैदान में जीत दर्ज करने के बाद राहुल द्रविड़ ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर कहा,
देखिये पहली बात तो ये कोई चर्चा का विषय नहीं है कि खिलाड़ी के पास सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट है या नहीं है. हम ड्रेसिंग रूम में इस पर बात नहीं करते हैं. मैं उन दोनों के लिए यही कहना चाहूंगा कि फिर रहे खेले और चयनकर्ताओं को चुनने पर मजबूर करें. कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस से बाहर नहीं है. बिना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी भी खेल सकते हैं.
इशान और अय्यर से क्यों छिना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ?
वहीं इशान किशन की बात करें तो साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से वह वापस लौट आए थे. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार नहीं बताया था. इसके बाद इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली जबकि हार्दिक पंड्या के साथ वड़ोदरा में ट्रेनिंग करते नजर आए. वहीं श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम इंडिया से किनारे होने का संकेत दिया. जिसके चलते इशान किशन और अय्यर दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें :-