WTC Points Table Update : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने जैसे ही धर्मशाला के मैदान में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से बुरी तरह हराया. इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में अपने टॉप स्थान को और मजबूत कर डाला. वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के लिए अब डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं.
इंग्लैंड का हुआ बुरा हाल
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले भारत का आठ मैचों में पांच जीत के साथ जीत प्रतिशत 64 का था. लेकिन धर्मशाला टेस्ट मैच जीतने के बाद अब ये बढ़कर 68.51 प्रतिशत के कारीब हो गया है. वहीं दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत अभी 60 का है. तीसरे स्थान पर 11 मैचों में सात जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 59.09 प्रतिशत के साथ काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के बाद 50 जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश और 36.66 जीत प्रतिशत के साथ पाकिस्तान की टीम शामिल है. जबकि इंग्लैंड की टीम 10 को मैचों में तीन जीत के बाद 6 हार का सामना करना पड़ा है. जिससे उनकी टीम अंकतालिका में 9 टीमों में आठवें पायदान पर काबिज है और उनका जीत प्रतिशत 17.50 का ही है. इंग्लैंड की टीम को अब वेस्टइंडीज और श्रीलंका का सामना करना है. जबकि उसके बाद पाकिस्तान के टेस्ट दौरे पर भी जाना है. तीनो सीरीज मिलकार उसे 12 टेस्ट मैच खेलने हैं और उनके आगे जाने की राह काफी मुश्किल हो चली है.
भारत ने धर्मशाला में मचाया धमाल
भारत की बात करें तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इसके बाद टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों के बूते इंग्लैंड को अपने घर में ढेर कर डाला. भारत ने इंग्लैंड के सामने पांच मैचों में लगातार चार जीत दर्ज करके सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर डाला. धर्मशाला के मैदान में शुभमन गिल (110) और रोहित शर्मा (103) के शतकों के बाद 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले अश्विन ने अपना जादू बिखेरा और दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर भारत को पारी व 64 रन से जीत दिला डाली. अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 सीजन में खेलते नजर आएंगे.
टीम
मैच खेले
जीत
हार
ड्रॉ
अंक
जीत प्रतिशत
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर और इशान किशन मामले का अब सच सामने आना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाई मांग