श्रेयस अय्यर और इशान किशन मामले का अब सच सामने आना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाई मांग

श्रेयस अय्यर और इशान किशन मामले का अब सच सामने आना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाई मांग
टीम इंडिया के एक मैच के दौरान श्रेयस अय्यर और इशान किशन

Highlights:

Shreyas Iyer and Ishan Kishan : श्रेयस अय्यर और इशान किशन के साथ क्या हुआ ?Shreyas Iyer and Ishan Kishan : भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने उठाई बड़ी मांग

Shreyas Iyer and Ishan Kishan : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जबसे सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट का ऐलान किया. तबसे इशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अचानक सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर डाला. इशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद से श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में तमाम अटकलों का दौर जारी है कि आखिरी इन दोनों खिलाड़ियों के साथ क्या हुआ और इसी मामले का सच सामने लाने के लिए भारत के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने आवाज उठाई है.


भारत के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,

 

मेरे विचार से एक क्रिकेटर और इंसान होने के नाते मैं खुद इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहता हूं कि आखिर इन दोनों खिलाड़ियों के साथ क्या हुआ. लेकिन इसका सच ये दोनों खिलाड़ी ही बता सकते हैं. मेरे हिसाब से जब तक हम इन दोनों खिलाड़ियों या फिर चयनकर्ताओं से इस मसले को पूरी तरह नहीं सुन लेते हैं तब तक कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा.

 

रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा,

 

मेरे विचार से हम सब जितना चाहें उतना अधिक अनुमान ही लगा सकते हैं और मैं तब तक कुछ भी नहीं कह सकता हूं. जब तक पूरा सच सामने नहीं आ जाता. मैं खुद जानने को उत्सुक हूं कि क्या, क्यों और कैसे ये सब हुआ है.

 

 

इशान किशन और अय्यर के साथ क्या हुआ ?


इशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर बात करें तो साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इशान किशन अपना नाम वापस लेकर घर आ गए थे. इसके बाद इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी नहीं खेली और हार्दिक पंड्या के साथ वड़ोदरा में ट्रेनिंग करते नजर आए. जबकि इंग्लैंड के सामने भी टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने मना कर दिया था. वहीं श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेले और उसके बाद बाहर हो गए थे. इस दौरान अय्यर ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला तो बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर दिया. इसके बाद अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला, जिसमें जीत दर्ज करने के बाद अय्यर अब 10 मार्च से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेलते नजर आएंगे. 
 

ये भी पढ़ें :- 

James Anderson, IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन के 700 विकेट पूरे, 147 साल के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

PSL 2024: बाबर आजम की तूफानी फिफ्टी से प्‍लेऑफ में पेशावर जल्मी, अकील हुसैन की हैट्रिक हुई बर्बाद

UPW vs DC : दीप्ति शर्मा की ऐतिहासिक हैट्रिक और 59 रनों की पारी से यूपी का धमाका, दिल्ली को एक रन से हार का स्वाद चखाया