James Anderson, IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन के 700 विकेट पूरे, 147 साल के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

James Anderson, IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन के 700 विकेट पूरे, 147 साल के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले तेज गेंदबाज
कुलदीप यादव के विकेट का जश्‍न मनाते जेम्‍स एंडरसन

Highlights:

James Anderson: जेम्‍स एंडरसन के 700 टेस्‍ट विकेट

कुलदीप यादव बने 700वें शिकार

James Anderson, IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) ने धर्मशाला टेस्‍ट में इतिहास रच दिया है. इंग्‍लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्‍ट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए है. इसी के साथ वो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) उनके 700वें शिकार बने.

 

एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. इस ऐतिहासिक लिस्‍ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का है. उनके नाम 800 टेस्‍ट विकेट है. वहीं दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न का नाम है. वॉर्न के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.


187वें टेस्‍ट में एंडरसन के 700वें विकेट पूरे

एंडरसन ने अपना 700वां टेस्‍ट विकेट 187वें टेस्‍ट में हासिल किया. वो 698 विकेट के साथ धर्मशाला टेस्‍ट में उतरे थे. जिसके बाद वो शुभमन गिल को आउट करके अपने 699 विकेट तक पहुंचे. गिल की 110 रन की पारी को बीते दिन उन्‍होंने रोक दिया था. तीसरे दिन कुलदीप को 30 रन पर आउट करके एंडरसन ने अपने 700 टेस्‍ट विकेट पूरे किए.

 

एंडरसन का टेस्‍ट करियर

2003 में एंडरसन ने टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने किया था. उन्‍होंने लॉर्ड्स में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और मार्क वर्म्यूलेन को पहला शिकार बनाया. उन्‍होंने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट की पहली पारी में ही फाइफर ले लिया था. 41 साल के एंडरसन अपने 21 साल के लंबे टेस्‍ट करियर में 32 बार फाइफर ले चुके हैं. वहीं 3 बार 10 विकेट के क्‍लब में शामिल हुए. उनका 21 साल शानदार करियर अभी भी जारी है. उम्‍मीद की जा रही है कि वो जल्‍द ही शेन वॉर्न को भी पीछे छोड़ देंगे. 

 

 ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma, Ind vs ENG: रोहित शर्मा हुए चोटिल, बोर्ड ने दी बड़ी अपडेट, जसप्रीत बुमराह ने संभाली टीम इंडिया की कमान

PSL 2024: बाबर आजम की तूफानी फिफ्टी से प्‍लेऑफ में पेशावर जल्मी, अकील हुसैन की हैट्रिक हुई बर्बाद

UPW vs DC : दीप्ति शर्मा की ऐतिहासिक हैट्रिक और 59 रनों की पारी से यूपी का धमाका, दिल्ली को एक रन से हार का स्वाद चखाया