Babar Azam, Pakistan Super League: बाबर आजम (Babar Azam) की तूफानी फिफ्टी के दम पर पेशावर जल्मी पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ में पहुंच गई है. बाबर की फिफ्टी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अकील हुसैन की हैट्रिक पर भारी पड़ी. हुसैन की हैट्रिक भी पेशावर जल्मी को 76 रन की जीत से नहीं रोक पाई. दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में लीग का 25वां मुकाबला खेला गया.
पहले बैटिंग करते हुए जाल्मी ने कप्तान बाबर आजम की फिफ्टी के दम पर 8 विकेट पर 196 रन बनाए. बाबर ने 30 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का लगाते हुए 53 रन ठोक दिए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज साइम अयूब ने 12 गेंदों पर 30 रन, टॉल कूल्हर ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए. अकील ने 4 ओवर 23 रन देकर चार विकेट लिए. उनके पहले शिकार बाबर आजम बने. इसके बाद 16वें ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली. 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर आमिर जमाल, तीसरी गेंद पर पर मेहरान मुमताज और चौथी गेंद पर ल्यूक वुड का शिकार करके हैट्रिक ली.
120 रन पर सिमटी क्वेटा ग्लैडिएटर्स
इसके बाद 197 रन के जवाब में उतरी क्वेटा की टीम 17.5 ओवर में 120 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जाल्मी के गेंदबाजों ने क्वेटा के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. क्वेटा के लिए सबसे ज्यादा 24 रन सऊद शकील ने बनाए. जल्मी के अयूब, वुड, खुर्रम शहजाद और मुमताज को 2-2 विकेट मिले, जबकि नवीन उल हक और आमिर जमाल को एक एक सफलता मिली. इस जीत के साथ ही जल्मी ने 11 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया. वो 9 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि क्वेटा की टीम चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें :-