IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट मैच में जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल शतक जड़कर दमदार अंदाज में खेल रहे थे. तभी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 9 महीने बाद खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंद थामते ही बड़ा करिश्मा हो गया. स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 9 महीने बाद गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर ही रोहित शर्मा (103) को क्लीन बोल्ड कर डाला. जिसके बाद स्टोक्स सोशल मीडिया में छा गए और अब उनकी गेंदबाजी को देखकर इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल ने बड़ा बयान दे डाला.
स्टोक्स की किस्मत में था रोहित का विकेट
रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर उनकी टीम के सहायक कोच जीतन पटेल ने कहा,
मेरे विचार से ये स्टोक्स की किस्मत में लिखा था कि वह इस तरह से शानदार गेंद करके भारत के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेंगे. जो कि शतक पूरा करने के बाद सेट होकर खेल रहे थे. हम सभी जानते हैं कि अगर दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के अलावा अगर एक और विकल्प है तो काफी मदद मिलती है. स्टोक्स वही काम कर रहे हैं और तीसरे गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आए.
मैच को लेकर पटेल ने आगे कहा,
सबसे पहले तो हम उनके बाकी दो विकेट तीसरे दिन जल्द से जल्द चटकाना चाहेंगे. इसके बाद आगे का प्लान करेंगे और देखेंगे कि कैसे किस स्थिति से हम मैच को कहां तक लेकर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-