Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान ने शुरुआती 30 गेंदों पर बनाए 9 रन, फिर बदला गियर, अगली 25 गेंदों पर ठोक दी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान ने शुरुआती 30 गेंदों पर बनाए 9 रन, फिर बदला गियर, अगली 25 गेंदों पर ठोक दी ताबड़तोड़ फिफ्टी
मार्क वुड की गेंद पर शॉट लगाते सरफराज खान

Story Highlights:

Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान ने ठोकी तीसरी टेस्‍ट फिफ्टी

IND vs ENG: धर्मशाला टेस्‍ट में चौके के साथ सरफराज ने लगाया पचासा

Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने धर्मशाला टेस्‍ट में फिफ्टी ठोक दी है. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ अपनी डेब्‍यू सीरीज में तीसरा पचासा जड़ दिया. उन्‍होंने 55 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. धर्मशाला टेस्‍ट के दूसरे दिन एक समय वो 30 गेंदों पर नौ रन बनाकर खेल रहे थे. वो इंग्लिश अटैक के सामने थोड़े जूझते हुए नजर आ रहे थे, मगर इसके बाद उन्‍होंने अपना गियर बदला और फिर तो चौके-छक्‍के बरसाते हुए अगली 25 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी. 


शुभमन गिल (shubman gill) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सरफराज का स्‍कोर 74वें ओवर में 9 रन था. वो 30 गेंदों का सामना कर चुके थे. इस दौरान उनके बल्‍ले से सिर्फ एक बाउंड्री निकली थी, मगर अगले ओवर की शुरुआत उन्‍होंने तूफानी की और उसके बाद तो इंग्लिश गेंदबाज उन्‍हें रोक नहीं पाए. टॉम हर्टली के अगले ओवर में उन्‍होंने दो चौके लगाए और फिर देखते ही देखते अगली 25 गेंदों में उन्‍होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

सरफराज का चौके के साथ पचासा

सरफराज ने 81 ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना पचासा भी पूरा किया. उन्‍होंने ने राजकोट टेस्‍ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. राजकोट टेस्‍ट की दोनों पारियों में उन्‍होंने 62 और नॉटआउट 68 रन बनाए थे. हालांकि रांची टेस्‍ट में उनका बल्‍ला नहीं चल पाया और वो 14 और 0 ही बना पाए. सीरीज के आखिरी मुकाबले में सरफराज ने एक बार फिर अपनी फॉर्म दिखा दी. तीन मैचों में ये उनकी तीसरी फिफ्टी है.

 ये भी पढ़ें:

Rohit Sharma, Ind vs Eng: रोहित शर्मा का धर्मशाला में गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्‍ट करियर की 12वीं सेंचुरी

Lok Sabha elections 2024: मोहम्‍मद शमी राजनीति के मैदान पर डेब्‍यू को तैयार! BJP की टिकट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

NZ vs AUS: टेस्‍ट क्रिकेट के ऐतिहासिक 18 घंटे, आर अश्विन-जॉनी बेयरस्‍टो के बाद विलियमसन-साउदी का 'स्‍पेशल सैकड़ा'