IND vs ENG : देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में डेब्यू में फिफ्टी जड़ने के बाद खोला बड़ा राज, कहा - मैदान में जाने से पहले राहुल द्रविड़ ने मुझे...

 IND vs ENG : देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में डेब्यू में फिफ्टी जड़ने के बाद खोला बड़ा राज, कहा - मैदान में जाने से पहले राहुल द्रविड़ ने मुझे...
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान देवदत्त पडिक्कल

Highlights:

IND vs ENG, Devdutt Padikkal : देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू में ठोकी फिफ्टीIND vs ENG, Devdutt Padikkal : देवदत्त पडिक्कल ने बताया राहुल द्रविड़ का मंत्र

IND vs ENG, Devdutt Padikkal : भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद पडिक्कल ने सरफराज खान का साथ निभाया और टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली पारी में 103 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 65 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह टेस्ट डेब्यू में पहली बार बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले होने वाली घबराहट को लेकर पडिक्कल ने अब राहुल द्रविड़ से मिलने वाले मंत्र को साझा कर डाला.

 

राहुल द्रविड़ से पडिक्कल को मिला सफलता का मंत्र 


धर्मशाला के मैदान में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद पडिक्कल ने कहा,

 

मैदान में जाने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मुझे सलाह दी कि पहले 10 से 15 मिनट तक तुम्हे नर्वसनेस होगी, लेकिन तुम्हे जाकर क्रिकेट को एंजॉय करना होगा. उनकी इस सलाह से मुझे काफी मदद मिली और फिर बाद में मुझे लगने लगा कि सरफराज के साथ साझेदारी बनाकर हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी.

 

पडिक्कल ने आगे कहा,

 

मुझे धर्मशाला टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही बता दिया था कि आपका डेब्यू हो सकता है. इसलिए मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था कि ज्यादा नर्वस न हो जाऊं. मैं बस खुद को शांत रखना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट की डेब्यू कैप पाना मेरे लिए काफी शानदार अनुभव रहा.

 

255 रनों से टीम इंडिया ने कसा शिकंजा 


रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के विकेट गिरने से भारत के 279 रन पर तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान के साथ देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई. तभी सरफराज खान 56 रन की पारी खेलकर चलते बने, जबकि इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी 65 रन ही बना सके. जिससे भारत ने दूसरे दिन के अंत तक आठ विकेट पर 473 रन बना डाले और इंग्लैंड के सामने 255 रनों की बढ़त हासिल करके मैच में शिकंजा कस डाला. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब तीसरे दिन इंग्लैंड को 300 के आस-पास की बढ़त देकर उसकी दूसरी पारी को समेटना चाहेगी. जिससे भारत एक पारी से बड़ी जीत हासिल कर सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Day 2 Stumps : रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों से भारत ने 255 रनों की बनाई बढ़त, इंग्लैंड पर मंडराया हार का संकट

Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान ने शुरुआती 30 गेंदों पर बनाए 9 रन, फिर बदला गियर, अगली 25 गेंदों पर ठोक दी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Rohit Sharma, Ind vs Eng: रोहित शर्मा का धर्मशाला में गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्‍ट करियर की 12वीं सेंचुरी