UPW vs DC : दीप्ति शर्मा की ऐतिहासिक हैट्रिक और 59 रनों की पारी से यूपी का धमाका, दिल्ली को एक रन से हार का स्वाद चखाया

UPW vs DC : दीप्ति शर्मा की ऐतिहासिक हैट्रिक और 59 रनों की पारी से यूपी का धमाका, दिल्ली को एक रन से हार का स्वाद चखाया
wpl 2024 में मैच के दौरान यूपी की दीप्ति शर्मा

Highlights:

WPL 2024, UPW vs DC : दीप्ति शर्मा ने चटकाई हैट्रिक

WPL 2024, UPW vs DC : यूपी की टीम ने दिल्ली को एक रन से हराया

WPL 2024, UPW vs DC : वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के जारी 2024 सीजन में यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा की तूफानी 59 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 138 रन बनाए. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने हैट्रिक लेकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 137 रन पर समेटकर यूपी की टीम को रोमांचक मैच में एक रन से जीत दर्ज करा डाली. दीप्ति ने गेंदबाजी में कहर बरपाया और हैट्रिक सहित चार ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके. जिससे यूपी की टीम ने सांतवें मैच में जहां तीसरी जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली को छठवें मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दीप्ति अब डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है. जबकि डब्ल्यूपीएल इतिहास की ये दूसरी हैट्रिक है. पहली हैट्रिक इंग्लैंड की इस्सी वोंग ने 2023 सीजन में ली थी.  

 

दीप्ति शर्मा ने नंबर तीन पर ठोकी फिफ्टी 


दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में पहले बल्लेबाज करने उतरी यूपी की तरफ से सलामी बैटर और कप्तान एलिसा हीली ने 30 गेंदों में 5 चौके से 29 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर आने वाली दीप्ति शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर डाला. दीप्ति को ऊपर भेजने की चाल कामयाब रही और उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली. दीप्ति के अलावा बाकी कोई यूपी की बैटर पर पिच पर टिक नहीं सकी. जिससे उनकी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट तितस साधू और राधा यादव ने चटकाए. 

 

 



दीप्ति ने हैट्रिक से मचाया धमाल 


139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बैटर और कप्तान मेग लैनिंग ने 46 गेंदों में 12 चौके से 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लेकिन 59 रनों की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपा डाला. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की बाकी बैटर लगातार अंतराल पर आउट होती रहीं और एक समय 124 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इस दौरान दीप्ति ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहले मेग लैनिंग को शिकार बनाया. जबकि इसके बाद 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आई दीप्ति ने पहली और दूसरी गेंद पर लगातार एनाबेल सदरलैंड (6) व अरुंधति रेड्डी (0) को आउट करके डब्ल्यूपीएल इतिहास की अपनी पहली हैट्रिक पूरी कर डाली. 

 

 

 

 

6 गेंद 10 रन का रोमांच 


124 पर पांच विकेट गंवाने वाली दिल्ली की टीम मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गई और 6 गेंदों में उसे जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तभी ग्रेस हारिस की पहली गेंद पर राधा यादव ने छक्का लगा डाला. इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन लिए. लेकिन तीसरी गेंद पर राधा आउट हो गई और 9 रन बनाकर चलती बनी. अब दिल्ली को तीन गेंद में जीत के लिए दो रन चाहिए थे. तभी चौथी गेंद पर 11 रन बनाकर खेलने वाली जेस जोनसन रन आउट हो गई और मैच दो गेंद पर दो रन के रोमांच में चला गया. तभी पांचवीं गेंद पर तितस साधू ने सीधा फील्डर के हाथों में शॉट खेला और दिल्ली की टीम 137 रन पर ही एक गेंद पहले ऑलआउट हो गई और उसे एक रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. यूपी के लिए चार विकेट दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट साइमा ठाकोर और ग्रेस हारिस ने लिए.  

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : 'रोहित शर्मा को बोल्ड करना बेन स्टोक्स की किस्मत...', 9 महीने बाद गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड कप्तान को लेकर कोच ने ये क्या कहा ?

IND vs ENG : देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में डेब्यू में फिफ्टी जड़ने के बाद खोला बड़ा राज, कहा - मैदान में जाने से पहले राहुल द्रविड़ ने मुझे…

IND vs ENG, Day 2 Stumps : रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों से भारत ने 255 रनों की बनाई बढ़त, इंग्लैंड पर मंडराया हार का संकट