IND vs ENG : रजत पाटीदार को फ्लॉप रहने के बाद भी रांची टेस्ट में मिलेगा मौका? बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा - खराब खिलाड़ी...

IND vs ENG, Rajat Patidar : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार के खेलने पर बैटिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट.

Profile

Shubham Pandey

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रजत पाटीदार

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रजत पाटीदार

Highlights:

IND vs ENG, Rajat Patidar : रजत पाटीदार का फ्लॉप शो जारी

IND vs ENG, Rajat Patidar : भारत-इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से होगा रांची टेस्ट

IND vs ENG, Rajat Patidar : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया को केएल राहुल के बाहर रहने से काफी बड़ा झटका लगा. क्योंकि राहुल की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पिछले दो मैच से खेलने वाले रजत पाटीदार अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. पाटीदार ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के पहले दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं. जिसके बाद रांची टेस्ट मैच से उनको बाहर करने पर जब बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने पाटीदार के समर्थन में बड़ी बात कह डाली.

 

पाटीदार का खामोश बल्ला 


रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 32 तो दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बनाए. जबकि राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पाटीदार के बल्ले से सिर्फ पांच और शून्य ही आया. इस तरह दो मैच की चार पारियों में सिर्फ 46 रन बनाने वाले पाटीदार को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग होने लगी. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अपने खिलाड़ी पर भरोसा जताया.

 

2 मैच से पाटीदार खराब खिलाड़ी नहीं बन गया 


23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले विक्रम राठौड़ ने पाटीदार को लेकर कहा कि हमने उससे (पाटीदार) काफी देर तक बातचीत की और क्रिकेट ऐसे ही चलता है. उसने टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने तक काफी कड़ी मेहनत की है और बहुत अधिक रन बनाए. इसलिए पिछले दो मैचों से वह खराब खिलाड़ी नहीं बन गया है. वह अजीब तरीके से आउट हुआ और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. वह बहुत ही शानदार खिलाड़ी है और अपने दिन में वह बेजोड़ पारी खेलेगा.

 

राहुल के अलावा बुमराह भी रहेंगे बाहर 


टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के इस बयान से साफ़ है कि पाटीदार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बने रहने वाले हैं. जबकि केएल राहुल के बाहर होने तक टीम इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ने वाले देवदत्त पडिक्कल भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा किस तरह की प्लेइंग इलेवन चुनते हैं. क्योंकि भारत के लिए इस मैच में केएल राहुल के अलावा जसप्रीत बुमराह (रेस्ट) भी खेलते नजर नहीं आएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग से 2 भारतीय समेत 5 खिलाड़ी बाहर, कैंसर तो कोई नेशनल ड्यूटी के कारण हटीं, देखें पूरी लिस्‍ट

Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर किस देश के हैं सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर्स, यहां पढ़ें वो हर एक बात, जो आप जानना चाहते हैं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share