IND vs ENG Test: भारतीय क्रिकेट टीम हैदराबाद टेस्ट हार गई. इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में उसे 28 रन के अंतर से शिकस्त मिली. चौथी पारी में जीत के लिए मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 202 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के युवा स्पिनर और पहली बार टेस्ट खेल रहे टॉम हार्टली की फिरकी ने भारतीय बल्लेबाजों को घनचक्कर बना दिया. वे दो सेशन के अंदर ही घुटने टेक बैठे. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. हार्टली ने 62 रन देकर सात विकेट लिए. अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने इस तरह का खेल दिखाकर चौंका दिया. मैच के बाद उन्होंने बताया कि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के चलते उन्हें दूसरी पारी में विकेट निकालने में मदद मिली.
ADVERTISEMENT
हार्टली ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए बताया कि पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में उन्होंने बदलाव किए. इससे उन्हें फायदा मिला. इंग्लिश स्पिनर ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि मैंने जितना सोचा था उतनी तेजी से बॉलिंग नहीं करनी है. जडेजा और अश्विन को देखकर मैंने सोचाा कि हमें थोड़ा समय लेने की आवश्यकता है. लैंथ और ट्रेजेक्टरी में बदलाव करने की जरूरत है.'
इंग्लिश स्पिनर्स से पिछड़े भारतीय दिग्गज
भारतीय स्पिनर्स की तुलना में इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त बॉलिंग की. भारत के अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल मिलकर दूसरी पारी में छह विकेट ले सके. इस दौरान इन्होंने 311 रन लुटाए. इनसे उलट इंग्लैंड के हार्टली, जो रूट, लैक लीच और रेहान अहमद ने मिलकर नौ विकेट चटकाए. इन चारों के ओवर्स से 169 रन ही गए.
हार्टली बोले- सातवें आसमान पर हूं
हार्टली ने मैच जीतने को लेकर कहा कि भरोसा नहीं हो रहा. कुछ समय तक यह याद नहीं जाएगी. अभी वह सातवें आसमान पर हैं. पहली पारी के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की. पिच काफी मुश्किल थी और जितना सोच रहे थे उतना गेंद स्पिन नहीं हो रही थी. लेकिन कोचेज और कप्तान बेन स्टोक्स ने भरोसा दिया और यह उसी का नतीजा है. चाहे जैसा खेल रहा हो लेकिन ड्रेसिंग रूम में हमेशा अच्छा माहौल रहता है.
ये भी पढे़ं
IND vs ENG: एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले के बेटे की धुन पर नाचे टीम इंडिया के दिग्गज, घर में ही शर्मसार हुए भारतीय शेर
IND vs ENG: इंग्लैंड के स्पिनर्स से नहीं इन दो कारणों से हारा भारत, रोहित शर्मा नहीं कर पाएंगे भरोसा!
IND vs ENG: 196 रन और 7 विकेटों ने छीना भारत का गुरूर, पोप-हार्टली ने टीम इंडिया को घर में घुसकर मारा, हैदराबाद टेस्ट में 28 रन से जीता इंग्लैंड