राजकोट में टीम इंडिया को मिली 700वीं अंतरराष्ट्रीय हार, अब सिर्फ इन दो टीमों से पीछे रह गया भारत

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामें 26 रन से हार मिली और इसके साथ ही टीम इंडिया का नाम एक शर्मनाक क्लब में जुड़ गया.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान में खेला गया. जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामें 26 रन से हार मिली और इसके साथ ही टीम इंडिया का नाम एक शर्मनाक क्लब में जुड़ गया.

भारत बनाम इंग्लैंड

2/7

|

राजकोट के मैदान में जैसे ही भारत को हार मिली. ये उसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (टेस्ट, वनडे और टी20) मिलाकर कुल 700वीं अंतरराष्ट्रीय हार बनी. जिसके चलते टीम इंडिया अब 700 अंतरराष्ट्रीय मैच हारने वाली दुनिया की तीसरी क्रिकेट टीम बन गई है. 

इंग्लैंड की टीम

3/7

|

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सबसे अधिक मैच इंग्लैंड ने खेले हैं. इंग्लैंड की टीम अभी तक कुल मिलाकर 2090 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है. जिससे उनके नाम सबसे अधिक 777 अंतरराष्ट्रीय मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर) में हार दर्ज हैं. 

वेस्टइंडीज की टीम

4/7

|

इंग्लैंड के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज का नाम आता है. वेस्टइंडीज की टीम अभी तक 1682 अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर) खेल चुकी है. जिसमें उनके नाम 740 हार दर्ज है. इस ल्हाज से हारने के प्रतिशत पर अगर नजर डालें तो वेस्टइंडीज इस मामले में नंबर वन है. 

टीम इंडिया

5/7

|

अब टीम इंडिया भी राजकोट में हार के बाद 700 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हार दर्ज करने वाली तीसरे टीम बन गई है. जिसमें पहले से ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें शामिल हैं. अब भारत आने वाले समय में अपने जीत के प्रतिशत को और मजबूत करना चाहेगा. 

टीम इंडिया

6/7

|

राजकोट में होने वाले टी20 मैच की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में पांच विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 145 रन ही बना सकी और उसे 26 रन से हार का सामन करना पड़ा. 

टीम इंडिया

7/7

|

टीम इंडिया अब इंग्लैंड के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला जहां 31 जनवरी और दो फरवरी को खेलेगी. वहीं इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलती नजर आएगी. जिसका आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होगा. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp