पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ी की कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट, भारत दौरे से पहले ईसीबी मुश्किल में, जानें पूरा मामला

पाकिस्तानी मूल के पेसर साकिब महमूद को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है. इंग्लैंड की टीम 17 जनवरी को भारत पहुंचेगी. ऐसे में इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

साथी खिलाड़ियों के साथ विकेट का जश्न मनाते साकिब महमूद

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से सीरीज की शुरुआत होगी

इस बीच साकिब महमूद वीजा के चलते भारत नहीं आ पा रहे हैं

इंग्लैंड के पेसर साकिब महमूद को अब तक भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वीजा नहीं मिला है. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी. ये दिक्कत इसलिए हुई क्योंकि भारतीय दूतावास ने अब तक इस खिलाड़ी को वीजा नहीं दिया है. ऐसे में साकिब अभी भी इंग्लैंड में ही हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार महमूद इंग्लैंड में ट्रेन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वहां काफी ज्यादा ठंडी है. ईसीबी ने इसी के चलते यूएई में पेस बॉलिंग का कैंप लगाया है. इस दौरान गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर इस कैंप के लिए निकल चुके हैं. 

इंग्लैंड की टीम 17 जनवरी को भारत पहुंच सकती है. महमूद फिलहाल इस दिक्कत का हल निकाल रहे हैं और ईसीबी इसमें उनकी मदद के लिए जुटी है. ईसीबी ने अब तक इस मुद्दे पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. महमूद पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर हैं जिनका जन्म साल 1997 में हुआ था. बता दें कि इस खिलाड़ी को साल 2019 में भी दिक्कत हुई थी तब वो इंग्लैंड टीम के साथ दौरा नहीं कर पाए थे. इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा. पेसर को वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है. 

बशीर और रेहान अहमद को भी हुई थी दिक्कत

बता दें कि शोएब बशीर भी यूएई में फंस गए थे. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उन्हें भी वीजा की दिक्कतें हुई थीं. इस तरह उन्होंने हैदराबाद में ओपनर मुकाबला मिस किया था और वाइजैग में दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था. रेहान अहमद की बात करें तो उन्हें भी राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था क्योंकि उनके पास सिंगल एंट्री वीजा था. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया था. हालांकि बाद में वीजा की दिक्कत खत्म हो गई थी लेकिन तब तक पर्सनल दिक्कतों के चलते उन्होंने अपना नाम टीम से बाहर कर लिया था. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान),रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर,गस एटकिंसन, जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ,लियाम लिविंगस्टोन,आदिल राशिद,साकिब महमूद, फिल साल्ट,मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद पहली बार मैदान पर उतरे, गौतम गंभीर की नसीहत के बाद मुंबई के लिए खेलेंगे रणजी मैच? सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share