रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बिजी है. शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. सीरीज में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है, मगर इसके बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान ने हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व भारतीय कप्तान और सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि गंभीर केएल राहुल के साथ सही नहीं कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
कटक में टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज ने राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर गंभीर के फैसले पर नाराजगी जताई. सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में राहुल छठे नंबर पर उतरे थे और फ्लॉप रहे थे. श्रीकांत ने अपने यट्यूब चैनल पर कह-
मुझे केएल राहुल के लिए बहुत बुरा लग रहा है. अक्षर पटेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल के साथ जो किया जा रहा है, वह सही नहीं है. उनका रिकॉर्ड देखिए. नंबर 5 पर उनका रिकॉर्ड शानदार है और बहुत से लोग इसकी बराबरी नहीं कर सकते.मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट उनके साथ क्या कर रहा है, वे उन्हें नंबर 6 पर धकेल रहे हैं, जहां वह सिर्फ छह या सात रन बना रहे हैं.
श्रीकांत ने गंभीर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके फैसले के चलते केएल राहुल जैसे टैलेंट को लिमिटेड क्रिकेट में दरकिनार किया जा रहा है.
गंभीर, आप जो कर रहे हैं, वह सही नहीं है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. यह बहुत गलत है. चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल फॉर्म में न हों. आपको टॉप चार में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की जरूरत नहीं है, लेकिन उसके बाद आपको इसकी जरूरत है. यह बहुत गलत है. केएल राहुल को नंबर 6 पर क्यों बर्बाद किया जाए? इसके बजाय ऋषभ पंत को खिलाएं. इस वजह से वे राहुल को बाहर भी कर सकते हैं, राहुल के साथ गलत हो रहा है.
राहुल का नंबर 5 और 6 पर प्रदर्शन
केएल राहुल ने नंबर छह पर बैटिंग करते हुए सीरीज के पहले मैच में 9 गेंदों में दो रन और दूसरे वनडे में 14 गेंदों में 10 रन बनाए.राहुल ने नंबर 5 पर भारत के लिए कुल 30 मैच खेले, जिसमें 57.22 की औसत से 1259 रन बनाए. उन्होंने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी. वहीं अपने वनडे करियर में उन्होंने नंबर 6 पर चार मैचों में सिर्फ 54 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: आखिरी टी20 में इन तीन बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ऋषभ पंत का नाम भी शामिल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी से कैसे अलग है वनडे वर्ल्ड कप? फॉर्मेट, टीमें और प्राइज मनी को लेकर यहां जानें सारा अंतर