टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में हेलमेट पर जोरदार गेंद लगी. इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें कन्कशन हुआ और वो बाहर हो गए. दुबे को इसके बाद मैच में सब्स्टीट्यूट किया गया और उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एंट्री मारी. हर्षित राणा सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी20 मैच में शामिल हुए और करियर का पहला मैच खेला. इसका नतीजा ये रहा कि इसी के साथ ही उनका टी20 डेब्यू हो गया और गेंदबाज ने दूसरी गेंद पर ही विकेट ले लिया.
ADVERTISEMENT
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज को तुरंत मैदान पर बुलाया गया. इस तरह उन्होंने आते ही अपने ओवर में इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को आउट किया.
डेब्यू मैच में राणा ने चटकाए 3 विकेट
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने लियाम लिविंग्स्टोन, जैकब बैथल और जैमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया और टीम इंडिया की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त में अहम भूमिका अदा की. टीम इंडिया ने 15 रन के अंतर से चौथा टी20 अपने नाम किया.
कन्कशन के तौर पर डेब्यू
राणा का कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर डेब्यू करना उन्हें उन क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल करता है, जिन्होंने इस असामान्य तरीके से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. इससे पहले, ब्रायन मुडजिंगन्यामा (टेस्ट, जिम्बाब्वे, 2020), नील रॉक (वनडे, आयरलैंड, 2022) जैसे खिलाड़ी इस तरह के डेब्यू कर चुके हैं). हाल ही में, कामरान गुलाम (वनडे, पाकिस्तान, 2023) और बहिर शाह (टेस्ट, अफगानिस्तान, 2023) इस सूची में शामिल हुए थे, और अब राणा 2025 में शामिल होने वाले लेटेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं.
इससे पहले, दुबे की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 9 विकेट गंवा 181 रन ठोके. उनका साथ हार्दिक पंड्या ने दिया जिन्होंने 30 गेंदों पर 53 रन की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. दुबे, जिन्होंने 34 गेंदों पर 53 रनों की ठोस पारी खेली उन्होंने पंड्या के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी की.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT