भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले सूर्यकुमार यादव की टीम ने जीत हासिल कर ली है. भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर टीम को 15 रन से जीत मिली. भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर धांसू गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड से जीत छीन ली. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. दोनों टीमों के बीच 5वां टी20 मुकाबला मुंबई में 2 फरवरी को होना है. भारत की तरफ से जीत के हीरो शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या रहे. दोनों ने फिफ्टी ठोकी और टीम के स्कोर को 181 रन तक पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 166 रन पर ढेर हो गई. हर्षित राणा के लिए टी20 डेब्यू किसी सपने के सच होने जैसा रहा क्योंकि इस गेंदबाज ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर मैदान पर कदम रखा और 4 ओवरों में 33 रन लुटा 3 विकेट लिए और मैच को पूरी तरह पलट दिया.
हार्दिक पंड्या- शिव दुबे की बवाल बल्लेबाजी
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि 12 के कुल स्कोर पर टीम ने तीन विकेट गंवाए. इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसमें सबसे पहले संजू सैमसन 1 रन, फिर तिलक वर्मा 0 और अंत में सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए.
मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह आए और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले. अभिषेक शर्मा तेजी से खेल रहे थे, और इसी के चलते वो आउट भी हुए. लेकिन तब तक वो 19 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन ठोक चुके थे. दूसरी ओर रिंकू सिंह ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. रिंकू ने 26 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 30 रन ठोके. हालांकि असली कमाल हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने किया. एक समय भारतीय टीम ने 79 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम इंडिया को इस मुकाबले में वापस लेकर आने का काम किया.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों के ही बल्ले से 53-53 रनों की पारी देखने को मिली. हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में कुल 30 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं शिवम दुबे जो लंबे समय के बाद प्लेइंग 11 में वापसी कर रहे थे उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद ने 3, ब्रायडन कार्स ने 1, जेमी ओवर्टन ने 2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट लिए.
कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर राणा ने पलटा खेल
हर्षित राणा को उस वक्त गंभीर ने मैदान पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर भेजा जब शिवम दुबे को हेलमेट पर गेंद लगी. ऐसे में राणा ने मैदान पर आते ही अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर खतरनाक लियम लिविंगस्टोन का विकेट लेकर मैच पलट दिया. इसके बाद इस गेंदबाज जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को आउट किया और 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.
दबाव नहीं झेल पाए अंग्रेज बल्लेबाज
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो टीम ने अच्छी शुरुआत की. ओपनिंग में फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने धांसू शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. हालांकि रवि बिश्नोई ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने 39 रन पर खतरनाक बेन डकेट को आउट किया. डकेट ने 19 गेंदें खेलीं और 7 चौके और 1 छक्के लगाए. 65 रन पर फिल सॉल्ट गए जिन्होंने 21 गेंद पर 23 रन ठोके. सॉल्ट ने 4 चौके लगाए. हालांकि इस बार कप्तान जोस बटलर फ्लॉप रहे और 2 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार हो गए.
मिडिल ऑर्डर में सबसे खतरनाक साबित हैरी ब्रूक रहे. ब्रूक ने 26 गेंदों पर 51 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 196.15 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. एक समय ऐसा लग रहा था कि ब्रूक अपनी टीम को जीत दिला देंगे. लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने इस बल्लेबाज को आउट किया. ब्रूक ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में टीम को 14 गेंदों पर 45 रन चाहिए थे और 137 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे. बिश्नोई ने आर्चर को आउट कर एक और सफलता दिलाई. अब टीम को 12 गेंदों पर 25 रन बनाने थे और टीम इंडिया जीत के करीब थी. लेकिन तभी हर्षित राणा ने एक और विकेट लेकर डेब्यू में तीन विकेट पूरे कर लिए और टीम इंडिया को जीत की पटरी पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड को अंत में 6 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे और टीम के पास एक विकेट बचा था. अर्शदीप ने गेंद संभाली और महमूद के रूप में आखिरी विकेट लेकर टीम को 15 रन से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें