करुण नायर की टीम इंडिया में 3000 दिनों बाद वापसी हुई है. करुण ने अपने तीसरे इंटरनेशनल मैच में तिहरा शतक ठोका था. लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने तीन और टेस्ट खेले और फिर सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया. 26 नवंबर 2016 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलना शुरू किया जो सिर्फ 4 महीने चला. लेकिन तब से लेकर अब तक वो डोमेस्टिक में लगातार पसीना बहाते रहे. नायर ने कई बार अपना जलवा दिखाया लेकिन सेलेक्टर्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि एक बार फिर नायर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर जिंदा हो चुका है.
ADVERTISEMENT
नायर को रविवार को जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिला जब उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुना गया. ऐसे में नायर से जब पूछा गया कि उन्हें टेस्ट टीम में चुने जाने की खबर कहां से पता चली तो उन्होंने कहा कि, जैसे सभी को पता चली, वैसे ही मुझे भी इसकी जानकारी मिली.
दिल्ली से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का घूमा माथा, जानिये किसे बताया मैच का कसूरवार
मुझे काफी मैसेज मिल रहे हैं: नायर
नायर ने अपने सेलेक्शन पर कहा कि, मुझे वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है. मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये मौका मिला है. नायर ने इसका खुलासा दिल्ली पर मिली जीत के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ किया. उन्होंने कहा कि, जैसे आप लोगों को मेरे सेलेक्शन के बारे में पता चला, वैसे ही मुझे भी इसकी जानकारी मिली. मैं इस कॉल का काफी समय से इंतजार कर रहा था. मुझे मेरे करीबी लोगों से कई मैसेज मिले हैं.
बता दें कि पिछले रणजी सीजन में 33 साल के इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 863 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 शतक लगाए. नायर की बदौलत की विदर्भ की टीम ये खिताब अपने नाम कर पाई. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी नायर का बल्ला जमकर बोला. नायर ने 8 पारी में 5 शतक की बदौलत कुल 779 रन ठोके.
नायर ने आगे कहा कि, मुझे खुद पर काफी ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है. पिछले 12-16 महीनों से मैं काफी मेहनत कर रहा हूं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. मुझे बस अपने प्रोसेस पर ध्यान देना होता है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. ये सीरीज नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में खेली जाएगी. इस दौरे से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत होगी. नायर ने कहा कि, टीम के लिए ये काफी चैलेंजिंग दौरा होगा.
ADVERTISEMENT