IND vs ENG : तिलक वर्मा ने अकेले दमपर अंग्रेजों को चटाई धूल, 72 रनों की तूफानी पारी से भारत को 2 विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

IND vs ENG : इंग्लैंड के सामने 166 रनों के चेज में तिलक वर्मा का बल्ला अकेले गरजा और उन्होंने 72 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

इंग्लैंड के सामने बल्लेबाजी के दौरान तिलक वर्मा

इंग्लैंड के सामने बल्लेबाजी के दौरान तिलक वर्मा

Highlights:

IND vs ENG : चेन्नई में जीती टीम इंडिया

IND vs ENG : तिलक वर्मा ने अकेले संभाला मोर्चा

IND vs ENG : इंग्लैंड को मिली लगातार दूसरी हार

IND vs ENG : चेन्नई के मैदान में इंग्लैंड के सामने तिलक वर्मा अकेले लड़े और उन्होंने धमाकेदार 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को रोमांचक मैच जीता दिया. इंग्लैंड के लिए 45 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. जिससे उनकी टीम ने भारत को चेज करने के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया के एक समय 78 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले मोर्चा संभाले रखा और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. जिससे टीम इंडिया ने अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 के बढ़त हासिल कर ली है.


90 रन पर इंग्लैंड के गिरे 5 विकेट 


चेन्नई के मैदान में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 26 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (4) और बेन डकेट (3) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद बैटिंग करने आए हैरी ब्रुक (13) फिर से वरुण चक्रवर्ती की गेंद नहीं भांप सके और क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि लियाम लिविंगस्टोन (13) भी सस्ते में चलते बने और जोस बटलर भी ज्यादादेर नहीं टिक सके. वह 30 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 45 रन ही बना सके और इंग्लैंड के 90 रन तक पांच विकेट गिर चुके थे. 

इंग्लैंड ने बनाए 165 रन 


90 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए अंत में ब्राइडन कार्स ने 17 गेंद में एक चौके और तीन चक्के से 31 रन बनाए. इसके अलावा नौ गेंद में एक चौके से 12 रन नाबाद जोफ्रा आर्चर ने भी बनाए. जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 165 रन का टोटल बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने झटके. 

78 पर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन 


166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का बल्ला इस बार नहीं चला. संजू सैमसन (5) और अभिषेक (12) दोनों सस्ते में चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला लेकिन दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव (12), ध्रुव जुरेल (4) और हार्दिक पंड्या (7) के रूप में लगातार विकेट गिरते रहे. जिससे भारत के 78 रन तक ही पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. 

 

तिलक वर्मा की तूफानी पारी से जीती टीम इंडिया 


78 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद वाशिंगटन सुंदर थोड़ी देर तक क्रीज पर टिके लेकिन ब्राइडन कार्स ने उनको क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. जिससे सुंदर 19 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 26 रन बनाकर चलते बने. लेकिन तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाले रखा और 39 गेंदों में तीन चौके व चार छक्के से फिफ्टी पूरी कर ली. तभी अर्शदीप सिंह छह रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत के 146 रन पर 8 विकेट गिर गए थे और उसे जीत के लिए 18 गेंद में 20 रन की दरकार रहे गई थी. इसके बाद बिश्नोई ने हाथ खोले और दो चौके जड़ दिए थे. जिससे भारत को अंतिम ओवर में 6 रन की दरकार रह गई थी. तभी तिलक वर्मा ने स्ट्राइक पर आकर पहले गेंद और दो रन लिए और अगले गेंद पर चौका जड़कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. जिससे टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर दो विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट ब्राइडन कार्स ने झटके लेकिन जीत नहीं दिला सके. तिलक वर्मा ने 55 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से 72 रन की नाबाद पारी खेली जबकि बिश्नोई भी 5 गेंद में नौ रन बनाकर नाबाद लौटे. 
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share