पाकिस्तान और दुबई में अगले माह होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित तमाम भारतीय सितारों ने फॉर्म हासिल करने के लिए जहां रणजी ट्रॉफी मैच खेला. वहीं विराट कोहली ने गर्दन में दर्द के चलते दिल्ले के लिए रणजी मैच खेलने से मना कर दिया था. लेकिन अब विराट कोहली मैदान में लौट चुके हैं और वह पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली की मैदान में वापसी
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने जहां मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला. वहीं विराट कोहली भी मुंबई में ही अभ्यास करते नजर आए. इसके लिए उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को बुलाया और उनके साथ नेट्स में स्पेशल ट्रेनिंग करते नजर आए. हालांकि कोहली इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेंगे.
रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं विराट कोहली
विराट कोहली को लेकर माना जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड के मुकाबले में वह दिल्ली की टीम से मैच खेल सकते हैं. रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड का मुकाबला 30 जनवरी से खेला जाना है. इस मुकाबले में कोहली दिल्ली की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मगर इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कोहली भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगातार बाहर जाती गेंदों के सामने वह एक ही तरीके से कई बार आउट हुए तो फैंस ने भी जमकर ट्रोल किया था.
टीम इंडिया की बात करें तो छह फरवरी से अपने घर में वह तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारत के सभी खिलाड़ी एक जुट होकर अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. जबकि इसके बाद टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने दुबई के मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-