IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में अंग्रेजों की खुली पोल, अकेले आधी टीम को भेजा पवेलियन, स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे टी20 में कमाल कर दिया है. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर कुल 5 विकेट लिए. वरुण ने अब तक सीरीज में कुल 10 विकेट ले लिए हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे टी20 में कमाल कर दिया

वरुण ने कुल 5 विकेट लिए

वरुण ने टी20 इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिए हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के मैदान पर तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये फैसला शुरुआत में तो सही साबित नहीं हुआ लेकिन बाद में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने वो फिरकी फेंकी जिसमें अंग्रेज फंसते चले गए. इस गेंदबाज ने अपनी स्पेल से पूरा मैच पलट दिया और अकेले दम पर 5 विकेट ले लिए. 

5 बल्लेबाजों को बनाया शिकार

वरुण चक्रवर्ती के पास उस वक्त हैट्रिक लेने का भी मौका था जब उन्होंने दो बेहतरीन गेंदों पर जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन को आउट किया. इससे पहले चक्रवर्ती ने सबसे पहला शिकार टीम के कप्तान जोस बटलर का किया. ध्रुव जुरेल ने बटलर का शानदार कैच पकड़ा.  इसके बाद उन्होंने स्मिथ और ओवरटन को आउट किया और फिर अंत में ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेज 5 विकेट पूरे कर लिए. 

स्पेशल लिस्ट में शामिल हुए चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती अब उन तीन भारतीय गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लिए हैं. वरुण ने अब तक इस सीरीज के तीन मैचों में कुल 10 विकेट ले लिए हैं. वहीं भारतीय टीम में वापसी के बाद उन्होंने 10 टी20 खेले है जिमसें उन्होंने कुल 27 विकेट लिए हैं. इससे पहले उन्होंने पहला 5 विकेट हॉल साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिया था. 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 171 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 51 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से इतने रन बनाए. वहीं लियम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 43 रन ठोके. लियम ने 5 छक्के और 1 चौका लगाया. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक T20I 5 विकेट हॉल

2-कुलदीप यादव (40 मैच)
2-भुवनेश्वर कुमार (87)
2 - वरुण चक्रवर्ती (16)
1 - युजवेंद्र चहल (80)
1- दीपक चाहर (25)

इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती:

4-0-23-3
4-0-38-2
4-0-24-5

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: विराट कोहली के रणजी मैच के लिए फैंस के आगे झुका BCCI! अब टीवी पर आएगा मुकाबला, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की घोषणा पर बड़ी अपडेट, इस तारीख को मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में होगा ऐलान!

'BCCI क्या एक्शन लेगा, मेडिकल सर्टिफिकेट पाना तो बच्चों का खेल है', सुनील गावस्कर ने कोहली, राहुल पर उठाए कड़े सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share