भारत और इंग्लैंड की टीम तीसरे वनडे में आमने सामने हैं. अहमदाबाद के मैदान पर टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. इस मुकाबले की पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही भारतीय टीम के नाम टॉस हारने का खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया. टीम इंडिया वनडे में लगातार 10वीं बार टॉस हारी और इसी के साथ वह नेदरलैंड्स के बाद वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस गंवाने वाली टीम बन गई है.
ADVERTISEMENT
अब कहीं भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नेदरलैंड्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ना तोड़ दे. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. जहां 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इंडिया का वनडे में टॉस हारने का ये सिलसिला अगर जारी रहा तो उसके नाम एक खराब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. नेदरलैंड्स की टीम मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच वनडे में लगातार 11 टॉस हारी थी.
रोहित लगातार छठीं बार टॉस हारे
वहीं रोहित शर्मा वनडे में लगातार छह टॉस हारे. वहीं दूसरी तरफ जॉस बटलर अपने पिछले 13 वनडे में से 12 में टॉस जीते. भारत ने वनडे में पिछली बार टॉस साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जीता था. उसके बाद से टीम अभी तक टॉस नहीं जीत पाई.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे में टॉस गंवाने के बावजूद टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया और सीरीज पर कब्जा जमाया. अहमदाबाद में टॉस हारने के बाद भारत को पहले बैटिंग ली और कप्तान रोहित शर्मा भी पहले बैटिंग ही चाहते थे, क्योंकि उनका कहना है कि शुरुआती दोनों वनडे में टीम ने पहले बॉलिंग की थी. ऐसे में तीसरे में वह चाहते थे कि पहले बैटिंग मिले, ताकि वह टार्गेट दे सके. भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच 4 विकेट से अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-
सभी 8 देशों की फाइनल स्क्वॉड घोषित होने के बाद कौन सी टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जवाब मिल गया है