'खिलाड़ी तो बहुत हैं लेकिन...', टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह भरने में कितना समय लगेगा, चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब

भारतीय टेस्ट टीम में पिछले 33 साल में नंबर चार की पॉजीशन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने संभाली है. अब इस नंबर को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर नए नंबर चार के साथ खेलना होगा.

विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर 4 की जगह खाली हुई है.

चेतेश्वर पुजारा ने सात टेस्ट में नंबर चार पर बैटिंग की.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में न केवल एक जगह खाली हो गई बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और सेलेक्शन पैनल के सामने नंबर चार जैसी पॉजीशन को भरने की चुनौती भी खड़ी हुई. 33 साल से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने इस जिम्मेदारी को संभाला. अब कौन होगा जो इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएगा. चेतेश्वर पुजारा ने इस बारे में जवाब दिया है. उनका कहना है कि नंबर चार के लिए कौनसा बल्लेबाज काबिल है इसके बारे में फैसला लेने में समय लगेगा. पुजारा खुद भी सात टेस्ट में इस पॉजीशन पर बैटिंग कर चुके हैं लेकिन नंबर तीन उनकी पहचान बना.

IND vs ENG: इशान किशन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर को 'पहले टेस्ट' की टीम इंडिया में मिली जगह, 10 विकेट लेने वाला बॉलर भी शामिल, जानिए किस-किसका होगा सेलेक्शन!
 

भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा, 'हमें दो से तीन सीरीज के बाद ही पता चल पाएगा कि नंबर चार के लिए कौनसा बल्लेबाज सही रहेगा क्योंकि यह जरूरी पॉजीशन है. नंबर चार पर आपका सबसे अच्छा बल्लेबाज होना चाहिए. और इस समय मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट को पता करना होगा कि नंबर चार के लिए कौन सबसे सही रहेगा.'

भारत ने पिछले साल नंबर 4 पर आजमाए चार बल्लेबाज

 

सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के करियर में लगभग 15 साल तक नंबर चार पर बैटिंग की. उनके जाने के बाद भारत ने 115 टेस्ट खेले हैं और कोहली इस दौरान 99 में नंबर 4 पर उतरे. उनके बाद अजिंक्य रहाणे का नाम है जिन्होंने नौ टेस्ट में इस पॉजीशन पर बैटिंग की. साल 2024 में इंग्लैंड की टीम जब भारत आई थी तब पांच मैच की सीरीज में चार बल्लेबाज नंबर चार पर खेले थे. पुजारा ने कहा,

बहुत सारे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बना रहे हैं, इस समय कोई भी जगह पक्की नहीं कर पाया है. यह एक प्रक्रिया है जिसमें थोड़ा समय लगेगा. अभी फैसला लेना जल्दबाजी होगा लेकिन यह देखना अहम होगा कि इंग्लैंड में कौन अच्छा खेल दिखाता है क्योंकि जो इंग्लैंड में अच्छा खेलेगा वह नंबर चार की जगह ले सकता है.

शुभमन गिल बनेंगे नंबर 4?

 

शुभमन गिल को भी नंबर चार का दावेदार माना जा रहा है. उनके बारे में पूछे जाने पर पुजारा ने कहा, 'वह एक विकल्प है. लेकिन वह नंबर तीन पर खेल रहे हैं. क्या वह जगह बदलना चाहते हैं. क्या वह नंबर चार पर खेलना चाहते हैं. हमें यह देखना होगा. शुभमन नई गेंद को खेलने की ज्यादा क्षमता रखते हैं. वह पहले पारी का आगाज किया करते थे फिर नंबर तीन पर खेलने लगे. जब गेंद थोड़ी नई और सख्त होती है उन्हें खेलना पसंद है.' 

'अपने जॉब के दिन भी गिन लो...', मोहम्मद शमी रिटायरमेंट की खबर पर भड़के, इस तरह से मीडिया पर उतारा गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share