जसप्रीत बुमराह नहीं टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान बनेगा ये धुरंधर, रिपोर्ट में सामने आया बड़ा नाम

आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा ने जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंकाया तो अब टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान और कप्तान को लेकर नाम सामने आ गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच होगी टेस्ट सीरीज

टेस्ट टीम इंडिया का कौन बनेगा उपकप्तान और कप्तान

आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा ने जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. वहीं इसके बाद से टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान और उपकप्तान को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट ने बताया कि टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान जहां शुभमन गिल को बनाया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया का उपकप्तान जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है. 

कौन बनेगा कप्तान और उपकप्तान ?

टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं तो उनको उपकप्तान बनाने का कोई मतलब नहीं बनता है. ये बात भी सच है कि इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता था. जिससे गिल को कप्तानी के रोल में ढलने का और समय मिल सकता था. लेकिन बुमराह की फिटनेस संबंधी समस्या के चलते अजीत अगरकर वाली चयन समिति गिल के नाम पर मुहर लगा सकती है. इसके अलावा पंत को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है. 

इंग्लैंड दौरे का कबसे होगा आगाज ?


वहीं इंग्लैंड दौरे की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन की समाप्ति के बाद अलगे जून माह में टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जायेगी. इससे पहले रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है तो कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया है. अब देखना होगा कि बीसीसीआई आने वाले इन चैलेंज से कैसे डील करती है और कोहली अगर इंग्लैंड नहीं जाते हैं तो उनकी जगह कौन लेता है. जबकि रोहित की जगह टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा केएल राहुल भी संभाल सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share