आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज जारी है. इस सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के चोटिल चलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने लेटस्ट अपडेट दी है कि वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का हिस्सा बन सकेंगे या नहीं.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर बैटिंग कोच ने क्या कहा ?
इंग्लैंड के खिलाफ कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आने वाले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर कहा,
जसप्रीत बुमराह के स्कैन के बारे में मुझे पूरी तरह से पता नहीं है. इसके बारे में अच्छी तरह से हमारे डॉक्टर और फिजियो ही बता सकते हैं.
बुमराह की कब तक हो सकती है वापसी ?
सितांशु कोटक के बयान से साफ़ है कि जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. जबकि बीसीसीआई ने भी बुमराह को लेकर अभी तक कोई फिटनेस अपडेट जारी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बैक स्पास्म से जूझने वाले बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं और मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं. जिससे 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लीग स्टेज के तीन मैचों से वह बाहर रह सकते हैं. जबकि सेमीफाइनल से वह वापसी कर सकते हैं. टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में जगह बनाती है तो वो ये मुकाबला चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा और बुमराह इस मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-