भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कप्तान रोहित शर्मा के रनों की कमी का बचाव किया है. उनका कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. कोटक ने भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए यह प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा पिछले चार-पांच महीनों से रनों की कमी झेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद से वे बड़े रन नहीं बना पाए हैं. भारत के लिए पिछली 16 पारियों में वे केवल 166 रन बना सके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में रन नहीं आने के बाद वे आखिरी टेस्ट से हट गए थे. वहां पांच पारियों में केवल 31 रन उनके नाम रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी रोहित महज दो रन बनाकर आउट हो गए थे.
रोहित की फॉर्म को लेकर सितांशु कोटक ने दूसरे वनडे से पहले कहा, 'वास्तव में वनडे में ज्यादा घबराने की बात नहीं है. पिछले तीन वनडे जो रोहित ने खेले थे उनमें 56, 64 और 35 रन बनाए थे. उस सीरीज में 50 के करीब औसत थी. ऐसा खिलाड़ी जिसने 31 के करीब वनडे शतक लगाए हैं तो अभी उनका बुरा दौर चल रहा है. इसलिए जब कोई खिलाड़ी लगातार मैचों में रन बना रहा होता है तब कोई नहीं पूछता कि वह कब फेल होगा. इसलिए मुझे लगता है कि जब कभी कोई आउट होता है या थोड़े से खराब दौर से गुजरता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप ऑस्ट्रेलिया की बात कह रहे थे, हां निश्चित रूप से वहां दिक्कत हुई थी. लेकिन जहां तक वनडे की बात है तो पहले मुकाबले से पहले पिछले तीन मैच में वह जैसे खेले हैं उससे घबराने की बात नहीं है.'
रोहित ने वनडे में किया है जोरदार प्रदर्शन
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले साल 2024 में श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे खेले थे और वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में वे विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने 11 पारियों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए. रोहित ने यह रन 125 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बनाए थे.
ये भी पढ़ें