राशिद खान 'प्रिजन ब्रेक' वेब सीरीज के हुए मुरीद, अब नए तरीकों से बल्लेबाजों को करेंगे तंग! बोले- मुझे बहुत से आइडिया मिले हैं

राशिद खान 'प्रिजन ब्रेक' वेब सीरीज के हुए मुरीद, अब नए तरीकों से बल्लेबाजों को करेंगे तंग! बोले- मुझे बहुत से आइडिया मिले हैं
MI Cape Town captain Rashid Khan celebrates a wicket in SA20 2025 Qualifier 1.

Story Highlights:

राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केप टाउन फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप से भिड़ेगी.

राशिद खान ने SA20 के दौरान सर्वाधिक टी20 विकेट के रिकॉर्ड अपने नाम किया.

अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज राशिद खान अभी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेल रहे हैं और यहां पर एमआई केप टाउन की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में यह टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. राशिद खान की कप्तानी वाली केप टाउन टीम अब फाइनल में दो बार की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न कैप से भिड़ेगी. इस मुकाबले से पहले एमआई केप टाउन को तीन दिन का ब्रेक मिल गया. इस दौरान राशिद ने आराम किया और अपने कमरे में बैठकर लगातार नेटफ्लिक्स शो देखे. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा उन्होंने 'प्रिजन ब्रेक' वेब सीरीज देखी और यह उन्हें काफी पसंद आई. इससे उन्हें काफी नए आइडिया मिले हैं. 

राशिद ने सर्वाधिक टी20 विकेट पर क्या कहा

 

राशिद ने SA20 के दौरान ही टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने वेस्ट इंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा. अब कहा जा रहा है कि राशिद 1000 टी20 विकेट लेने वाले बॉलर बन सकते हैं. अफगान बॉलर ने अपनी उपलब्धि के बारे में कहा, 'जब मैंने अपना करियर शुरू किया था तो उसे ज्यादा समय नहीं हुआ है. यह रिकॉर्ड अब मेरे नाम हो चुका है. अभी मुझे खेलते हुए केवल नौ साल हुए हैं. मेरे लिए यह बहुत-बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अगर मैं 2014-15 को देखता हूं तो सोचा नहीं था कि मैं टी20 इंटरनेशनल और दुनियाभर में टी20 लीग्स खेलूंगा. यह कभी मेरे दिमाग में नहीं था.' 

राशिद के निशाने पर T20I रिकॉर्ड

 

राशिद के पास अब टी20 इंटरनेशनल में भी सर्वाधिक विकेट लेने का मौका है. अभी न्यूजीलैंड के टिम साउदी 164 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. राशिद के नाम 161 विकेट हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'यह बात मेरे दिमाग में है. मैंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में पहला स्थान हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन मुझे नौ ही विकेट मिले. लेकिन उम्मीद है कि एशिया कप 2025 में ऐसा हो जाएगा.'