'रोहित शर्मा बुरी तरह फंस गए...', आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय कप्तान पर साधा निशाना, बोले- लोग तो पूछेंगे कि...

'रोहित शर्मा बुरी तरह फंस गए...', आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय कप्तान पर साधा निशाना, बोले- लोग तो पूछेंगे कि...
India captain Rohit Sharma in frame

Highlights:

रोहित शर्मा अपनी पिछली 16 पारियों में केवल 166 रन बना सके हैं.

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में केवल दो रन बना सके.

भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि रोहित शर्मा अपनी फॉर्म के चलते मुसीबत में फंस गए हैं. उन्हें अब आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रन बनाने होंगे. भारतीय कप्तान पिछले कुछ समय से रनों की कमी से जूझ रहे हैं. टेस्ट सीरीज में तो कई महीनों से उनके रन नहीं आए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर कर लिया था. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी उनसे नहीं रन बने. इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में वे नाकाम रहे. रोहित नागपुर वनडे में महज दो रन बना सके.

आर अश्विन ने अपने पूर्व साथी की फॉर्म के बारे में कहा, 'यह आसान नहीं है. अगर आप इसे रोहित के नजरिए से देखें तो जाहिर तौर पर यह उनके लिए निराशाजनक है. वह सीरीज पर ध्यान लगाना चाहते हैं. वह समझते हैं कि उन्होंने इस फॉर्मेट में अच्छा किया है और वह इसे जारी रखना चाहेंगे. लेकिन लोग सवाल तो पूछेंगे ही. क्रिकेट देखने वाले तो जाहिर तौर पर पूछेंगे ही. वह बुरी तरह से फंस गए हैं. आप इन सवालों को रोक नहीं सकते. कब तक रुकेंगे? जब तक वह प्रदर्शन नहीं करेंगे यह जारी रहेगा. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं समझता हूं कि रोहित किस दौर से गुजर रहे हैं. यह आसान नहीं है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और इस सीरीज में शतक बनाएं.’

रोहित की पिछली 16 पारियों में केवल 166 रन

 

रोहित अपनी पिछली 16 पारियों में केवल 166 रन बना सके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनसे जब फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तब उनका मिजाज उखड़ गया था. उन्होंने तीखा जवाब दिया था. आमतौर पर रोहित प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कभी इस तरह से प्रतिक्रिया नहीं देते थे. लेकिन नागपुर में जिस तरह से उन्होंने जवाब दिए उससे लगा कि वे दबाव में हैं.

उन्होंने कहा था, ‘जब तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मेरे लिए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करना कितना प्रासंगिक है. (मेरे भविष्य पर) खबरें कई सालों से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर सफाई देने के लिए यहां नहीं हूं. मेरे लिए तीन मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण है. मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है.’