पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जर्सी लॉन्च हो गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी को लाहौर के नवनिर्मित गद्दाफी स्टेडियम में नई जर्सी से पर्दा उठाया. इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. इनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह जैसे सितारे मौजूद रहे. पाकिस्तान की नई जर्सी का रंग बदल दिया गया है. पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी का रंग अब हल्के हरे रंग का कर दिया गया है. वर्ल्ड कप 2023 से यह टीम गहरे हरे रंग की जर्सी पहन रही थी जिसे स्टार नेशन जर्सी कहा गया था. नई जर्सी को कोई नाम नहीं दिया गया है.
पाकिस्तान टीम की नई जर्सी में दायीं तरफ ऊपर पीसीबी का लोगो बनाया गया है और इस पर एक सितारा बनाया गया है. यह सितारा पाकिस्तान के 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रतीक है. इस जर्सी में दोनों तरफ बाजूओं के नीचे गहरा रंग रखा गया है. इसमें पाकिस्तान के झंडे की तरह चांद सितारा भी बनाया गया है. वहीं पाकिस्तानी टीम के लॉअर का रंग गहरा हरा रखा गया है. इस जर्सी की कीमत 3500 पाकिस्तान रुपये रखी गई है.
PCB ने लाहौर स्टेडियम का किया उद्घाटन
पाकिस्तान बोर्ड ने टीम की नई जर्सी को लॉन्च करने के बाद लाहौर के नए बने स्टेडियम का भी उद्घाटन किया. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है. हालांकि इसके तैयार होने में समय लग गया. पीसीबी को इसे 31 दिसंबर तक पूरा करना था लेकिन 5 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम बनकर तैयार हुआ. इस स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान पीसीबी ने रंगारंग सेरेमनी आयोजित की. इसमें गायक आरिफ लोहार, ऐमा बेग और अली जफर ने समां बांधा.
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फख़र जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.