साउथ अफ्रीकी टी20 लीग यानी SA20 में आने वाले समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एंट्री हो सकती है. इस आईपीएल टीम के मालिक यहां पर फ्रेंचाइज खरीद सकते हैं. माना जा रहा है कि चौथे सीजन से पहले SA20 में दो नई फ्रेंचाइज जुड़ सकती हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डॉनल्ड ने 7 फरवरी को इस बारे में संकेत दिए. SA20 में अभी छह टीमें खेलती हैं. इस लीग के दो सीजन पूरे हो चुके हैं और तीसरे सीजन का फाइनल सनराइजर्स ईस्टर्न कैप व एमआई केप टाउन के बीच खेला जाएगा. SA20 में छह की छह टीमों का आईपीएल कनेक्शन है. इस लीग में केवल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिकों की टीमें ही नहीं हैं.
SA20 ब्रैंड एम्बेसेडर डॉनल्ड ने नई फ्रेंचाइज की संभावनाओं के बारे में कहा, ‘आप जानते हैं, इस समय एक छोटी सी अफवाह चल रही है. मैंने इसे आज सुबह इंस्टाग्राम पर फिर से देखा... क्या इसमें दो और फ्रेंचाइज जोड़ी जा सकती हैं? तो वहां ‘रॉयल चैलेंजर्स ब्लूमफोंटेन’ के पोस्टर के साथ एक छोटा लड़का था तो कौन जानता है? मेरा मतलब है, हम देखेंगे कि साल के अंत में क्या होता है.’
अभी SA20 में चेन्नई सुपर किंग्स के पास जोहानिसबर्ग, मुंबई इंडियंस के पास केप टाउन, सनराइजर्स हैदराबाद के पास गबेखा (पोर्ट एलिजाबेथ), राजस्थान रॉयल्स के पास पार्ल, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास डरबन और दिल्ली कैपिटल्स के पास प्रीटोरिया फ्रेंचाइज का स्वामित्व है.
भारतीय क्रिकेटर्स के SA20 में खेलने पर क्या बोले एलन डॉनल्ड
SA20 उन चुनिंदा टी20 लीग्स में से हैं जहां पर भारतीय पुरुष क्रिकेटर खेलते हैं. इस लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए दिनेश कार्तिक खेल रहे हैं. वे SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं. कार्तिक के इस लीग से जुड़ने पर डॉनल्ड ने खुशी जताई और कहा कि आने वाले सालों में ज्यादा भारतीय यहां खेलते हुए दिख सकते हैं. उन्हें उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली भी कभी इस लीग का हिस्सा बनेंगे. डॉनल्ड ने कहा, खैर, आप जानते हैं, यह फैसला करना मेरा काम नहीं है. जाहिर तौर पर बीसीसीआई दुनिया का सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड है. मुझे लगता है कि युवा और अधिक प्रतिभाशाली लोगों को देखना बहुत अच्छा होगा. आप जानते हैं, आपके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं. आपके पास रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी है जिन्होंने लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर कुछ भारतीय क्रिकेटर एएस20 में खेलने के इच्छुक हों, तो यह शानदार होगा. यह लीग तेजी से विकसित होगी और आगे बढ़ेगी.’
डॉनल्ड ने आगे कहा, SA20 में क्या हम ज्यादा भारती. क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखेंगे? मैंने पहला साल देखा और सोचा कि यह बड़ा टूर्नामेंट है. दूसरा साल उससे भी बड़ा रहा. और इस साल हम नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं. बहुत अच्छा होगा, इसमें कोई शक नहीं है. अगर भारतीय क्रिकेटर्स उपलब्ध होते हैं तो मुझे भरोसा है कि ग्रीम स्मिथ और उनकी टीम ऐसे मौके को निश्चित रूप से भुनाएगी.