काव्या मारन की टीम ने कर दिया कमाल, लगातार तीसरी बार SA20 फाइनल में बनाई जगह, पहले 3 मैच हारने के बाद पलटा पासा

काव्या मारन की टीम ने कर दिया कमाल, लगातार तीसरी बार SA20 फाइनल में बनाई जगह, पहले 3 मैच हारने के बाद पलटा पासा
काव्या मारन सनराइजर्स की मालकिन हैं.

Highlights:

सनराइजर्स लगातार दो बार SA20 का खिताब जीत चुके हैं.

सनराइजर्स ने SA20 के दूसरे क्वालिफायर में डेविड मिलर की कप्तानी वाली रॉयल्स को आठ विकेट से धूल चटाई.

काव्या मारन के नेतृत्व वाले सनराइजर्स ने पिछले दिनों ही इंग्लैंड की दी हंड्रेड में भी टीम खरीदी थी.

काव्या मारन की सनराइजर्स फ्रेंचाइज ने एक बार फिर से साउथ अफ्रीका टी20 लीग में धूम मचा दी. एडन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. उसने प्लेऑफ में पहले जोबर्ग सुपर किंग्स और फिर पार्ल रॉयल्स को हराकर एमआई केप टाउन के साथ खिताबी भिड़ंत तय की. सनराइजर्स लगातार दो बार SA20 का खिताब जीत चुके हैं. अब उनके पास हैट्रिक बनाने का मौका रहेगा. इस टीम का SA20 के तीसरे एडिशन में आगाज काफी खराब रहा था और पहले तीन मैचों में उसे हार मिली थी. लेकिन इस बाद उसने लगातार चार मैच जीते जिनमें बोनस पॉइंट भी लिया. इससे उसने चौथे नंबर पर रहते हुए एलिमिनेटर में जगह बनाई और वहां से जीतते हुए फाइनल में दाखिला लिया.

सनराइजर्स ने SA20 के दूसरे क्वालिफायर में डेविड मिलर की कप्तानी वाली रॉयल्स को आठ विकेट से धूल चटाई. टॉनी डीजॉर्जी और जॉर्डन हरमन ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन की तगड़ी साझेदारी की और रॉयल्स के चार विकेट पर 175 रन के स्कोर को महज दो विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में पार करा दिया. डीजॉर्जी ने 49 गेंद में 11 चौके व दो छक्के उड़ाते हुए 78 रन की पारी खेली तो हरमन 48 गेंद में चार छक्के व इतने ही चौके लगाकर 69 रन के साथ नाबाद लौटे. डेविड बेडिंघम ने नौ और कप्तान मार्करम ने 11 रन बनाए. इससे पहले रॉयल्स ने रुबिन हरमन के 81 और युवा बल्लेबाज लुहान ड्रेप्रीटोरियस के 59 रन के दम पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. इनके अलावा बाकी बड़े बल्लेबाज नहीं चले. मिचेल ऑवन (0), कप्तान मिलर (6) और दिनेश कार्तिक (2) सस्ते में निपट गए. आखिरी ओवर्स में एंडिल फेहलुकवायो ने 11 गेंद में 22 रन उड़ाए.

सनराइजर्स ने कब, किसे हराकर जीती SA20 लीग

 

सनराइजर्स ने 24 घंटे पहले एलिमिनेटर में जोबर्ग को हराया था. अब फाइनल में राशिद खान की कप्तानी वाली केप टाउन से उसकी टक्कर होगी. SA20 में एमआई फ्रेंचाइज पहली बार फाइनल में पहुंची है. सनराइजर्स ने 2023 में प्रीटोरिया कैपिटल्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था. इसके बाद 2024 में दूसरे सीजन में डरबन सुपर जायंट्स को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता. आईपीएल में सनराइजर्स फ्रेंचाइज ने 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था. वहां पर खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे मात दी थी. 

काव्या मारन के नेतृत्व वाले सनराइजर्स ने पिछले दिनों ही इंग्लैंड की दी हंड्रेड में भी टीम खरीदी थी. उसने 1089 करोड़ रुपये में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को अपने साथ जोड़ा था. अब सनराइजर्स की तीन टी20 लीग्स में टीमें हैं.