चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रहे दिग्गज का इस्तीफा, अब IPL 2025 में इस फ्रेंचाइज से जोड़ा नाता!

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रहे दिग्गज का इस्तीफा, अब IPL 2025 में इस फ्रेंचाइज से जोड़ा नाता!
सैराज बहुतुले (पीछे) भारतीय टीम के साथ कई मौकों पर काम कर चुके हैं.

Highlights:

सैराज बहुतुले आईपीएल 2025 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन जाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में रहे दिग्गजों को अपने साथ लिया है.

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच रहे सैराज बहुतुले ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मॉर्ने मॉर्केल की नियुक्ति तक बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा 2023 के आयरलैंड दौरे और 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वे टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में थे. सैराज बहुतुले बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. अब वे आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं. बहुतुले एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं. यहां पर वे स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. बहुतुले इससे पहले 2018 से 2021 तक रॉयल्स के बॉलिंग कोच रहे थे. यहां से इस्तीफे के बाद वे एनसीए चले गए थे. 

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बहुतुले आईपीएल 2025 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन जाएंगे. वे यहां हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे. द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद सितंबर 2024 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने का फैसला किया था. इसके कुछ दिन बाद ही विक्रम राठौड़ बैटिंग कोच बन गए थे. वे इससे पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे. वहीं शेन बॉन्ड रॉयल्स के असिस्टेंट व तेज गेंदबाजी कोच हैं. वहीं दिशांत याज्ञनिक इस टीम के फील्डिंग कोच हैं जबकि कुमार संगकारा डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं.

बहुतुले ने रॉयल्स से जुड़ने पर क्या कहा

 

बहुतुले ने रॉयल्स के साथ जुड़ने को लेकर क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा, 'बातचीत चल रही है और मैं इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़ने के करीब हूं. अभी कुछ बातों पर फैसला करना है लेकिन मैं फिर से रॉयल्स का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं. मैं राहुल के साथ फिर से जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं. उन्होंने ही मुझे भारतीय टीम के साथ जोड़ा था. 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का स्पिन बॉलिंग कोच था. मैं श्रीलंका में भी कोचिंग स्टाफ में था तो मैं फिर से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं.'

बहुतुले किन बॉलर्स के साथ करेंगे काम

 

52 साल के बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट और पांच वनडे मुकाबले खेले. वे रॉयल्स के साथ जुड़ने के बाद इस फ्रेंचाइज के गेंदबाजों के साथ सालभर काम करेंगे. आईपीएल 2025 ऑक्शन में रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल और फजलहक फारुकी को लिया है. वहीं स्पिन बॉलिंग में महीष तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा जैसे नाम फ्रेंचाइज के साथ हैं.