विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर दुखी माइकल वॉन, कहा - उसके बिना ये फॉर्मेट नीरस और इंग्लैंड में...

Virat Kohli Retirement : आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी संन्यास लिया तो इंग्लैंड के माइकल वॉन ने जताया दुख.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli of India reacts to the crowd during day four of the ICC World Test Championship Final between Australia and India at The Oval on June 10, 2023 in London, England.

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास

कोहली के संन्यास से दुखी माइकल वॉन

आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. विराट कोहली ने जबसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद से चारों तरफ कोहली को लेकर हलचल का दौर जारी है. तमाम क्रिकेट दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने को लेकर हैरान हैं और उनका मानना है कि कोहली को अभी ये फॉर्मेट नहीं छोड़ना चाहिए था. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी कोहली की कप्तानी से काफी दुखी हैं और उन्होंने विस्फोटक बयान दिया. 


विराट कोहली के जाने से दुखी माइकल वॉन 

साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद विराट कोहली इस फॉर्मेट में भी अपने अग्रेसन से अलग रोमांच लेकर आए. लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया तो अब सभी फैंस टेस्ट क्रिकेट में उनके इस अवतार को मिस करने वाले हैं. कोहली के संन्यास को लेकर माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, 

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बहुत ही कम ऐसे खिलाड़ी हैं. जिनके जाने से मुझे दुख हुआ है. मैं इस बात से काफी ज्यादा निराश हूं कि अब उनको रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख सकूंगा. विराट कोहली अब कभी भी इंग्लैंड में सफेद रंग की जर्सी पहने नजर नहीं आएंगे. 


वॉन ने आगे लिखा, 

टेस्ट क्रिकेट में उनके जुनून, कौशल और विचारों ने काफी सकरात्मक प्रभाव डाला. उनके बिना ये फॉर्मेट अब नीरस नजर आएगा और वह अपनी अपील खो चुका है. उसका जाना टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका है और आने वाली पीढ़ी को उन्होंने इस फॉर्मेट से प्यार करना सिखाया. वह क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में महानतम खिलाड़ी रहा. 


कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लहराया तिरंगा 


विराट कोहली ने साल 2011  में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए भारत की कप्तानी संभाली. कोहली के टेस्ट कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. उनके नेतृत्व में भारत में 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते. लेकिन अब कोहली इस फॉर्मेट में कभी नजर नहीं आएंगे. कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक समेत 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share