आईपीएल 2025 सीजन का दोबारा 17 मई से आगाज होने वाला है. बीसीसीआई ने इसे नौ मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था. जिसके चलते तमाम विदेशी खिलाड़ी घर चले गए थे तो अब कुछ वापस नहीं आ रहे हैं. जिसका असर महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी देखने को मिला और उसके अंतिम दो लीग मुकाबलों के लिए दो खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं होंगे.
चेन्नई के दो खिलाड़ी नहीं आएंगे वापस
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जैमी ओवर्टन और सैम करन अब वापस नहीं आने वाले हैं. इसकी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने स्पोर्ट्स तक को दी है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है. क्योंकि चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ से पहली ही बाहर हो चुकी है और उसके लीग स्टेज के सिर्फ दो मैच राजस्थान व गुजरात के खिलाफ बाकी रह गए हैं.
चेन्नई के लिए काफी खराब गया आईपीएल 2025
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनके लिए आईपीएल 2025 सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा. चेन्नई को पहला मैच जीतने के बाद लगातार पांच हार मिली और उसके बाद एक मैच टीम ने जीता तो फिर से उसे लगातार चार हार मिली. इस बीच चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए थे तो धोनी ने कप्तानी संभाली. लेकिन इन सबके बावजूद चेन्नई एक्सप्रेस जीत की रफ्तार नहीं पकड़ सकी. चेन्नई की टीम 12 में सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी और अंकतालिका में दसवें पायदान पर चल रही है. चेन्नई अब इस सीजन का आखिरी मुकाबला 25 मई को गुजरात के सामने खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-