IPL 2025 , Delhi Capitals : आईपीएल 2025 सीजन का फिर से आगाज 17 मई को होना है. इससे पहले कई टीमों के विदेशी खिलाड़ी नहीं लौटने से उनको तगड़ा झटका लगा है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क घर से वापस नहीं आए तो उनकी जगह बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शामिल कर लिया. हालांकि ये रिप्लेसमेंट सिर्फ इस सीजन तक ही मान्य होगा.
6 मैचों में सिर्फ 55 रन बना सके थे जैक फ्रेजर मैकगर्क
जैक फ्रेजर मैकगर्क का आईपीएल 2025 सीजन कुछ ख़ास नहीं जा रहा था. दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को नौ करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में बनाए रखा था. लेकिन छह मैचों में जैक फ्रेजर पांच बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए. जबकि सिर्फ एक बार ही 38 रन बना सके. इस तरह छह मैचों में सिर्फ 55 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते घर पहुंचा तो अब दिल्ली की टीम से बाहर हो चुका है.उनकी जगह मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है.
CSK से फिर दिल्ली लौटे रहमान
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से ये भी मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि उनके लेफ्ट आर्म धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी वापस नहीं आने वाले हैं. ऐसे में शायद उनकी कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली ने बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को छह करोड़ की रकम देकर शामिल किया है. मुस्तफिजुर 57 आईपीएल मैचों में अभी तक 61 विकेट ले चुके हैं. पिछले 2024 सीजन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से खेला था. जबकि साल 2022 और 2023 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में जाना है तो बाकी तीन में तीनों मुकाबले जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-