रोहित-विराट के संन्यास लेने पर टेस्ट टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को पूर्व सेलेक्टर ने चेताया, कहा - सबसे पहले उनको कप्तान...

IND vs ENG : रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने से हेड कोच गौतम गंभीर के सामने अब नया कप्तान चुनने की चुनौती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट और रोहित टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास

सबा करीम ने गंभीर को चेताया

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद से क्रिकेट जगत में तमाम हलचल का दौर जारी है और सभी उनके फैसले पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और चयनकर्ता सबा करीम ने रोहित और विराट के जाने से टीम इंडिया के  हेड कोच गौतम गंभीर को चतावनी दे डाली. 

सबा करीम ने क्या कहा ?

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, 

गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य बन गए हैं. उन्हें ही अब युवाओं को आत्मविश्वास देना होगा. पहली चीज तो उन्हें नए कप्तान के साथ सामंजस्य बैठाना होगा. उन्हें विजन करना होगा कि किस तरह का ब्रांड ऑफ़ क्रिकेट खेलना है.

वहीं भारत के अन्य पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा,

मुझे लगता है कि गौतम गंभीर काफी स्पष्ट हैं कि वो अपनी टीम को खेल के प्रति किस तरह से पेश करना चाहते हैं. उन्हें लेकिन एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो खिलाड़ियों को सशक्त बना सके और टीम में लीडर तैयार करें. मुझे यकीन है कि ऋषभ पंत को गंभीर काफी सपोर्ट करेंगे. उनका ऑस्ट्रेलियाई दौरा ख़ास नहीं गया था. जबकि इंग्लैंड दौरे पर उनको काफी आत्मविश्वास गंभीर से चाहिए होगा. 


भारत-इंग्लैंड के बीच कब होगा सीरीज का आगाज ?


टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने से हेड कोच गौतम गंभीर के सामने काफी चैलेंज आ गए हैं. गंभीर को सबसे पहले जहां नए कप्तान का चुनाव चयनकर्ताओं के साथ मिलकर करना होगा. वहीं रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग और विराट कोहली की जगह नंबर चार के लिए दमदार खिलाड़ी भी सेलेक्ट करना होगा. जिससे टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के सामने शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अंग्रेजों को उनके घर में टक्कर दे सके. 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन BCCI...', मोहम्मद कैफ का कोहली के संन्यास पर चौंकाने वाल बयान, क्यों कहा ऐसा ?

राजस्थान रॉयल्स को 12.50 करोड़ के खिलाड़ी से मिला धोखा! 7300 किमी दूर से क्यों नहीं आएगा वापस, जानें बड़ी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share