बड़ी खबर: संजू सैमसन की अंगुली टूटी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इतने महीने के लिए क्रिकेट से दूर, जानिए कब होगी वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए. भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

संजू सैमसन की अंगुली टूटी.

Highlights:

संजू सैमसन को बैटिंग के दौरान पहले ही ओवर में चोट लग गई थी.

संजू सैमसन चोट के बाद विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे.

संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे.

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए. भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया. उन्हें बैटिंग के दौरान पहले ही ओवर में चोट लग गई थी. संजू सैमसन ने इसके बाद फिजियो से मदद ली थी लेकिन बैटिंग जारी रखी. वे भारत की फील्डिंग के दौरान नहीं उतरे थे. तब ध्रुव जुरेल ने कीपिंग का जिम्मा संभाला था. सैमसन अब कम से कम पांच से छह सप्ताह यानी एक महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसका मतलब है कि आईपीएल से पहले ही उनकी वापसी हो पाएगी. वे रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए केरल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

सैमसन को भारतीय पारी के पहले ही ओवर में तीसरी गेंद पर चोट लगी थी. उन्होंने छक्के के साथ मैच का आगाज किया था. चोट के बाद सैमसन ने एक छक्का और चौका लगाया था. आउट होने के बाद वे डग आउट में बैठे रहे. स्कैन में उन्हें फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई.समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार संजू तिरुवनंतपुरम में अपने घर लौट गए हैं. वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे. उन्हें फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करने के लिए एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी.

संजू सैमसन की कब तक होगी वापसी?

 

एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'सैमसन के दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर हुआ है. उसे फिर से नेट्स में आने में पांच से छह सप्ताह का समय लगेगा. इसलिए कोई उम्मीद नहीं है कि वह केरल के रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलेगा. यह मैच 8 से 12 फरवरी को पुणे में होना है. पूरी संभावना है कि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ही वापसी कर पाएगा.'

संजू सैमसन इंग्लैंड टी20 सीरीज में रहे नाकाम

 

सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में असर नहीं छोड़ पाए. वे पांच मैचों में केवल 51 रन ही बना सके. इनमें भी 26 रन तो कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में आए थे. इस सीरीज के दौरान वह लगातार जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और साकिब महमूद की पेस से परेशान रहे. ज्यादातर मैचों में वे पावरप्ले में ही आउट हो गए. 

सैमसन आईपीएल तक अब भारत की किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share