विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ क्या दूसरे वनडे से भी रहेंगे बाहर? उनकी फिटनेस पर सामने आई लेटेस्ट अपडेट

भारत और इंग्लैंड के सामने नागपुर वनडे मैच से ठीक पहले घुटने में चोट के चलते विराट कोहली नहीं खेल सके और उनकी फिटनेस पर लेटस्ट अपडेट सामने आई.

Profile

Shubham Pandey

SportsTak-Hindi

ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली

Highlights:

इंग्लैंड को पहले वनडे में मिली हार

विराट कोहली पहले वनडे से रहे बाहर

विराट कोहली पर आई लेटस्ट अपडेट

भारत और इंग्लैंड के सामने नागपुर वनडे मैच से ठीक पहले बड़ा झटका लगा और उनके रन मशीन विराट कोहली इंजरी के चलते बाहर हो गए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली घुटने में चोट के चलते टीम इंडिया के सामने वनडे मैच में नहीं खेल सकेंगे. इसके बाद अब विराट कोहली की फिटनेस पर लेटस्ट अपडेट सामने आई और इस बात पर भी जानकारी मिली कि कोहली टीम इंडिया के लिए दूसरे वनडे मैच में खेल सकेंगे या नहीं. 

विराट कोहली को क्या हुआ ?

विराट कोहली घुटने में चोट के चलते टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच नहीं खेल सके. इसके बाद टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने उनकी इंजरी पर लेटस्ट अपडेट देते हुए बताया कि उनके सीधे पैर का घुटना अभ्यास के दौरान तक पूरी तरह से सही था. लेकिन जैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी वापस होटल पहुंचे तो कोहली के घुटने में सीजन आ गई. सावधानी बरतते हुए कोहली को फिर पहले वनडे से बाहर रखा गया और ये काफी माइनर बात है तो वह कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बाकी चिंता की कोई बात नहीं है. 

विराट की जगह श्रेयस अय्यर को मिला मौका 


वहीं विराट कोहली के घुटने में सूजन आने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फ़ौरन श्रेयस अय्यर को नागपुर वनडे मैच में खेलने की जानकारी दी. इससे अय्यर जो मूवी देख रहे थे उन्होंने उसे बंद किया और सो गए थे. अय्यर ने फिर नागपुर वनडे मैच में ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से 59 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 38.4 ओवर में ही लक्ष्य को चार विकेट रहते हासिल कर लिया. अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला कटक के मैदान में नौ फरवरी को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share