टीम इंडिया को मैच जिताने वाले श्रेयस अय्यर का धमाकेदार खुलासा, रोहित-गंभीर नहीं चाहते थे खिलाना, इस वजह से मिली जगह

टीम इंडिया को मैच जिताने वाले श्रेयस अय्यर का धमाकेदार खुलासा, रोहित-गंभीर नहीं चाहते थे खिलाना, इस वजह से मिली जगह
Shreyas Iyer

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने नागपुर वनडे में 59 रन की विध्वसंक पारी खेली.

श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की.

श्रेयस अय्यर छह महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेल रहे थे.

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद विस्फोटक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह नहीं थी. श्रेयस अय्यर ने नागपुर वनडे में 59 रन की विध्वसंक पारी खेली और मेजबान टीम की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. वे जब बैटिंग को उतरे तब भारत का स्कोर दो विकेट पर 19 रन था. इसके बाद श्रेयस ने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की जिससे भारतीय टीम जीत की पटरी पर आ गई. 

श्रेयस ने पहले वनडे में 36 गेंद का सामना किया और नौ चौके व दो छक्के लगाते हुए तूफानी पारी खेली. यह छह महीने बाद टीम इंडिया के लिए उनका पहला मैच था. उन्होंने निडरता से अंग्रेज गेंदबाजों और उनकी योजनाओं का सामना किया. लेकिन इस बल्लेबाज का नागपुर वनडे में खेलना तय नहीं था. टीम मैनेजमेंट की शुरुआत योजना के तहत श्रेयस बाहर बैठ रहे थे. लेकिन सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वजह से उनके लिए दरवाजे खुल गए. कोहली 5 फरवरी को नेट्स के दौरान चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी. इसके बाद वे मैच वाले दिन भी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके. नतीजतन वे बाहर हुए और श्रेयस को जगह मिल गई. 

श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में खेलने पर क्या बताया

 

श्रेयस ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि अगर कोहली फिट होते तो उन्हें पहले वनडे में खेलने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा, 'यह काफी मजेदार कहानी है. मैं कल रात को मूवी देख रहा था. मैंने सोचा कि देर रात तक सो सकता हूं. लेकिन तभी मुझे कप्तान (रोहित शर्मा) का कॉल आया और उन्होंने कहा कि तुम खेल सकते हो क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है. और फिर मैं अपने कमरे की तरफ दौड़ा, सीधे जाकर सो गया.'

ये भी पढ़ें