टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हरा तो दिया लेकिन मैच जीतते ही रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर के साथ...

टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हरा तो दिया लेकिन मैच जीतते ही रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर के साथ...
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में चार विकेट से हराया.

टीम इंडिया ने 250 रन के लक्ष्य को छह विकेट गंवाकर 38.4 ओवर में हासिल कर लिया.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चार विकेट से जीत लिया. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल के अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने 250 रन के लक्ष्य को छह विकेट गंवाकर 38.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर बाउंड्री लाइन के पास बात करते हुए देखे गए. दोनों के बीच काफी देर गंभीर चर्चा हुई. इस दौरान लग रहा था कि गंभीर और रोहित मैच के नतीजे और रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे थे. 

इंग्लैंड की बैटिंग पर भारत ने लगाया ब्रेक

 

नागपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने गेंदबाजों के शानदार खेल से इंग्लिश टीम को 248 रन पर ढेर कर दिया. हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जॉस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन की पारियां खेलीं. इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट की तूफानी बैटिंग के दम पर शुरुआत जोरदार की थी. नौ ओवर में टीम 75 रन बना चुकी थी. लेकिन फिर भारतीय बॉलर्स ने वापसी की और खेल को अपनी तरफ मोड़ दिया. टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर सकी और 47.4 ओवर में सिमट गई.

भारत को मिडिल ऑर्डर ने दिलाई जीत

 

इसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए. दोनों ओपनर 19 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन में थे.  लेकिन शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) के साथ अक्षर (52) की शानदार पारी ने भारत को 1-0 से आगे कर दिया. एक समय भारत ने तीन विकेट पर 221 रन बना लिए थे लेकिन विजयरेखा के करीब उसने अक्षर, केएल राहुल (2) और शुभमन के विकेट गंवा दिए.