2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है. अभी तक आधिकारिक रूप से साफ नहीं है कि यह टूर्नामेंट कब शुरू होगा लेकिन एक रिपोर्ट में इस बारे में अपडेट सामने आई है. बताया जाता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी से मार्च के महीने में खेला जा सकता है. इसकी वजह से दुनियाभर की टी20 लीग्स में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से लेकर बांग्लादेश तक लीग्स के शेड्यूल में बदलाव किए जा रहे हैं. इन्हें दिसंबर-जनवरी में रखा जा रहा है. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल खेला जाना है.
दुनियाभर की टी20 लीग्स में मचा हड़कंप
इसे देखते हुए साउथ अफ्रीका ने दिसंबर से अपनी लीग को शुरू करने की योजना बनाई है. यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है. वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग को लेकर भी ऐसी ही प्लानिंग हो रही है. ऑस्ट्रेलिया को बिग बैश लीग के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ सकता है. वहीं पाकिस्तान को एक बार फिर से पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल के साथ आयोजित कराना पड़ सकता है. उसने साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से ऐसा ही किया है. आईपीएल के अगले तीन साल के शेड्यूल पहले ही बताए जा चुके हैं. यह टी20 लीग मार्च से शुरू होकर मई तक खेली जानी है.
भारत अभी टी20 वर्ल्ड कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार खिताब जीता था. भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. उसने 2016 में अकेले दम पर यह इवेंट आयोजित किया था.
ये भी पढ़ें