पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम का फोन खो गया है. पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर इसकी खुद जानकारी दी. बाबर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर बताया कि उनका फोन नहीं मिल रहा है. ऐसे में जैसे ही मिलेगा मैं तब जाकर एक्टिव दिखूंगा. हालांकि इस दौरान फैंस ने उनके काफी मजे लिया. हर फैन ने उन्हें ट्रोल किया जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
नवाज नाम के फैन ने कहा कि, देखो किसी पत्रकार ने चोरी किया होगा. वहीं एक और फैन ने कहा कि टेस्ट में नंबर 4 पोजिशन, वनडे में नंबर 3 पोजिशन और अब टी20 में भी आपने ओपनिंग खो दी. इसके अलावा आपको मोबाइल भी चला गया. बाबर भाई मजबूत बने रहें. एक और फैन ने कहा कि, ये भी वक्त बीत जाएगा, आप मजबूत रहें.
ट्राई सीरीज में एक्शन में दिखेंगे बाबर आजम
बता दें कि हर फैन को अब चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार है. वहीं पाकिस्तानी फैंस भी बाबर आजम की बैटिंग देखने के लिए बेताब हैं. सभी चाहते हैं कि बाबर आजम पूरे टूर्नामेंट में खूब रन बनाएं. बता दें कि इस टूर्नामेंट से ठीक पहले तीन टीमों के बीच ट्राई सीरीज होने वाली है. इसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी. 8 फरवरी को पाकिस्तान का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और फिर 12 फरवरी को साउथ अफ्रीका के साथ होगा. इसके बाद जो दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी, उनके बीच की टक्कर 14 फरवरी को होगी.
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना ओपनिंग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 19 फरवरी को खेलना है. दोनों टीमों को ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के साथ रखा गया है.
त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल
त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच- 8 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर)
त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मैच- 10 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (लाहौर)
त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मैच- 12 फरवरी- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (कराची)
बनाम दक्षिण अफ्रीका का फाइनल- 14 फरवरी (कराची)
ये भी पढ़ें: