सौराष्ट्र के पूर्व बैटर सिंताशु कोटक टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सितांशु को बीसीसीआई ये जिम्मेदारी देने जा रही है. दोनों ही सीरीज में भारतीय बैटर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे. कोटक डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गज रह चुके हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बैटिंग कोच रहते हुए उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों को कोचिंग दी है. इसके अलावा जब जब राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण उपलब्ध नहीं रहते थे तब तब उन्होंने नेशनल टीम का भी साथ दिया है. साल 2024 में वो उस भारतीय टीम के साथ थे जिसने आयरलैंड का दौरा किया था. इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकेट से 10 महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी हुई थी.
ADVERTISEMENT
सितांशु भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले जुड़ सकते हैं. भारतीय टीम फिलहाल खराब बल्लेबाजी से जूझ रही है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप काफी ज्यादा दबाव में दिखी थी. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने टीम इंडिया की पोल खोल दी थी.
कौन हैं सितांशु कोटक?
सितांशु कोटक का जन्म 19 अक्टूबर साल 1972 में राजकोट में हुआ था. कोटक का फर्स्ट क्लास करियर धांसू रहा है और इसके बाद उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली जिसमें वो और शानदार साबित हुए. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने डोमेस्टिक में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बल्लेबाज ने 130 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 8061 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 41.76 की रही है. वहीं उन्होंने 70 विकेट भी लिए हैं.
2013 में घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, कोटक ने कोचिंग की ओर रुख किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड दोनों से लेवल 1 और 2 कोचिंग कोर्स पूरा करके शुरुआत की. अक्टूबर 2014 में, उन्हें सौराष्ट्र टीम का कोच नियुक्त किया गया, एक ऐसी भूमिका जिसने उनके सफल कोचिंग करियर की शुरुआत की.
उनकी कोचिंग में, सौराष्ट्र ने 2020 रणजी ट्रॉफी फाइनल जीतने सहित कई उपलब्धियां हासिल कीं. अगस्त 2019 में, उन्हें भारत ए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, जो राहुल द्रविड़ की जगह पर था. द्रविड़ ने इसके बाद एनसीए का हेड पद संभाला था. वहीं साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जब अन्य कोच टेस्ट की तैयारी कर रेह थे तब तीन मैचों की सीरीज के लिए कोटक हेड कोच थे. वो कई बार टीम इंडिया के साथ भी ट्रैवल कर चुके हैं जिसका हिस्सा वीवीएस लक्ष्मण भी थे.
कोटक ने अन्य कोचिंग पदों पर भी काम किया है, जिसमें 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग गुजरात लायंस के सहायक कोच के रूप में और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करना शामिल है. एनसीए में, सितांशु ने ऋषभ पंत के साथ बड़े पैमाने पर काम किया और यही कारण है कि पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें: