Team India batting Coach: भारत का ये दिग्गज क्रिकेटर बनेगा टीम इंडिया का नया बैटिंग कोच, BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दी बड़ी जिम्मेदारी

Team India batting Coach: भारत का ये दिग्गज क्रिकेटर बनेगा टीम इंडिया का नया बैटिंग कोच, BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दी बड़ी जिम्मेदारी
ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिंताशु कोटक

Highlights:

सितांशु कोटक को अहम जिम्मेदारी मिली है

वो टीम इंडिया के नए बैटिंग बनने जा रहे हैं

सितांशु सौराष्ट्र के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं

टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच को लेकर बड़ी अपडेट आई है. सौराष्ट्र के दिग्गज सितांशु कोटक इस पद को संभालने जा रहे हैं, हालांकि अब तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ घर पर टी20 सीरीज से ठीक पहले उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय टीम को घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत को पहला टी20 ईडन गार्डन्स के मैदान पर 22 जनवरी को खेलना है. कोटक बैटिंग कोच के तौर पर इस टीम के साथ जुड़ेंगे. भारतीय टीम कोलकाता में तीन दिनों का कैंप लगाएगी जिसके लिए खिलाड़ी 18 जनवरी को रिपोर्ट करेंगे. 

गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाफ का बनेंगे हिस्सा

बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. वहीं अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच, रयान टेन डसकाटे असिस्टेंट कोच, मोर्नो मोर्कल बॉलिंग कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं. भारत को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में हार मिली थी तब टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ पर काफी ज्यादा सवाल उठे थे. ऐसे में कोटक को टीम के साथ इसलिए जोड़ा गया है जिससे टीम को एक स्पेशलिस्ट बैटिंग कोच मिल सके. कोटक सौराष्ट्र के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं और इंडिया ए के बल्लेबाजों को लंबे समय से कोचिंग दे रहे हैं. 

कोटक के नाम लिस्ट ए में 3083 रन हैं. इस दौरान उनकी औसत 42.33 की रही है जबकि टॉप स्कोर उन्होंने नाबाद 122 रन बनाए हैं. कोटक अपनी तकनीक के लिए जाने जाते रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

इंग्लैंड सीरीज के दौरान संभालेंगे पद

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. 22 जनवरी को पहला मुकाबला, 25 को दूसरा, 28 को तीसरा और 31 जनवरी को चौथा मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 2 फरवरी को आखिरी टी20 मुकाबले में दोनों टीमें टकराएंगी. इस दौरान कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. ये मुकाबले 6, 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरेगी. 

बता दें कि, 2013 में घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, कोटक ने कोचिंग की ओर रुख किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड दोनों से लेवल 1 और 2 कोचिंग कोर्स पूरा करके शुरुआत की. अक्टूबर 2014 में, उन्हें सौराष्ट्र टीम का कोच नियुक्त किया गया, एक ऐसी भूमिका जिसने उनके सफल कोचिंग करियर की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें:

भारत और पाकिस्तान नहीं Champions Trophy 2025 का खिताब जीत सकती हैं ये दो टीम, दिग्गजों ने की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली के बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गाबा में फॉलोऑन बचाने वाले आकाशदीप का बड़ा खुलासा, कहा - उनसे बैट मांगने की हिम्मत...

Champions Trophy 2025, Exclusive : भारत-पाकिस्तान महामुकबले को लेकर पाकिस्तानी बैटर फखर जमा ने दी चेतावनी, कहा - साल 2017 की तरह...